Saturday, 21 November 2015

JANSAMPARK NEWS 1-11-15


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र. 


समाचार 


मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पूर्ण गरिमा के साथ मनाया गया 


जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पाटीदार ने राष्ट्रध्वज फहराया 


स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी 

बुरहानपुर/1 नवम्बर/- राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आज रविवार एक नवम्बर को पूर्ण गरिमा के साथ मनाया गया। मध्य प्रदेश दिवस जिला स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती गायत्री राजाराम पाटीदार ने विधिवत राष्ट्रध्वज फहराया। तत्पश्चात राष्ट्रगान व मध्य प्रदेश गान का गायन सामुहिक रूप से सम्मान के साथ हुआ। समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन किया गया। इस मौके पर स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प भी कराया गया। वही मुख्य अतिथि के हस्ते तिरंगे गुब्बारें छोड़े गए। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सभी को स्थापना दिवस की बधाईयां व शुभकामनाएंे दी। 
इस मौके पर महापौर श्री अनिल भोंसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला सहित अन्य पार्षदगण व अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, एसडीएम श्री काशीराम बडोले, आयुक्त नगर निगम श्री सुरेश रेवाल, सीएसपी श्री बी.एस.परिहार सहित आमजन नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्यों से गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसाबंदियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों के सदस्य मौजूद रहे। समारोह में हाई/हॉयर सेकेण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं, शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों की सहभागिता रही। 
स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुती दी 
मध्य प्रदेश दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुती दी। इस अवसर पर नेहरू मांटेसरी स्कूल के विद्यार्थियों ने हु तो गई थी........ गीत पर गरबा प्रस्तुत किया। सावित्री बाई फूले शा.कन्या.विद्यालय द्वारा मराठी लोकगीत पर आधारित कानबाई चालना गंगे सरी पर नृत्य किया। इसी प्रकार सेवा सदन उ.मा.वि. के विद्यार्थियो द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीत तेरे आगे झुके सर, तेरी गोद मेरा घर है तुझें सलाम इंडिया पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सेंट टेरेसा उ.मा.विद्यालय द्वारा स्वर्णिम मध्य प्रदेश की थीम पर प्रस्तुती दी। कार्यक्रम का संचालन सहा.ग्रेड-2 श्री हितेष शाह और सहा.शिक्षक श्री संजय गुप्ता ने किया।









टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र. 1 से 9 तक है। 

-------
क्रमांक-1/917/2015                       सचिन/प्रशासन/फोटो  
समाचार 
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा स्थानीय बस
स्टैण्ड की सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
बुरहानपुर/1 नवम्बर/- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर स्थानीय बस स्टेण्ड में सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति गायत्री राजाराम पाटीदार, महापौर श्री अनिल भोंसले, कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला सहित सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने बस स्टेंड में झाडू लगाकर जनता को अपने आस-पास के परिसर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। 
इस दौरान चाय-पान दुकान वालों, फलवालों, होटल वालों एवं अन्य दुकानदारों से मिलकर कचरे को यहां वहां न फेंककर कूड़ादान में फेंकने की समझाईश भी दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-10 से 12 तक शामिल है।



-------
क्रमांक-2/918/2015                       सचिन/प्रशासन/फोटो  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...