जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
समय सीमा की बैठक आज
बुरहानपुर/29 सितम्बर/ समय सीमा की बैठक आज 30 सितम्बर (बुधवार) को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित की गई।
डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने बताया कि 28 सितम्बर (सोमवार) को स्थानीय अवकाश होने के कारण बैठक का आयोजन 30 सितम्बर को किया गया है। उन्होनें सभी विभाग प्रमुखों से निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होने अनुरोध किया है।
-------
क्रमांक-83/838/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों
से स्थगित
बुरहानपुर/29 सितम्बर/ जिला पंचायत साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि उक्त बैठकें 30 सितम्बर को आयोजित की गई थी। जिसे स्थगित कर दिया गया है। आगामी बैठकों की जानकारी पृथक से दी जायेगी।
-------
क्रमांक-84/839/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
‘‘मॉं तुझे प्रणाम योजना‘‘ अंतर्गत जिलें से चयनित युवतियांें की
भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की यात्रा कर सकुशल बुरहानपुर वापसी
बुरहानपुर/29 सितम्बर/ म.प्र.शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित ‘‘मॉं तुझे प्रणाम‘‘ योजना के तहत खेल एवं युवा कल्याण विभाग, बुरहानपुर द्वारा विकासखण्ड बुरहानपुर की चयनित 17 युवतियों को 22 सितम्बर से 28 सितम्बर 2015 तक भारत की अंतराष्ट्रीय सीमा के भ्रमण हेतु भेजा गया था।
जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने बताया कि दल ने यहां पहुंचकर वाघा हुसैनीवाल बॉर्डर, वाघा बॉर्डर, जलीयावालाबाग, हुसैनीवाल पार्क, गोल्डन टेम्पल अमृतसर एवं भगतसिंह राजगुरू की समाधि पर जल अर्पित कर श्रद्धांजली दी। युवातियों को भोपाल से टेªकसुट, ऑफिशियल टी-शर्ट एवं टेªवलिंग बैग प्रदत्त किये गये। युवतियों का दल 28 सितम्बर 2015 को सकुशल बुरहानपुर आ गया हैं। इस दल में रोजाबी अलीहसन मंसूरी, अंजू माणकलाल धाण्डे, सुजाता राजेन्द्र वाघमारे, आकांक्षा महेश मावले, मनीषा भागीरथ पालवी, निधि कामताप्रसाद गुप्ता, अश्विनी प्रमोद टेमले, देवांशी नरेन्द्रसिंह उपरारीया, एश्वर्या शिवकुमारसिंह चौहान, दुर्गा रमेश कास्डेकर, दिक्षा अशोक गुप्ता, पायल जगन्नाथ सोहले, काजल सुभाष पाटील, शिल्पा प्रतापंिसह चौहान, श्रद्धा सतीश पारिख, दिपाली कामता प्रसाद गुप्ता और रोहिणी प्रतापसिंह चौहान शामिल है।
-------
क्रमांक-85/840/2015 सचिन/खेल/फोटो .
No comments:
Post a Comment