जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर ने सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों का किया सम्मान
साथ ही पी.पी.ओ. तथा जी.पी.ओ. सौंपे
बुरहानपुर/2 सितम्बर/ जिला प्रशासन द्वारा प्रतिमाह की तरह इस माह में भी सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों के लिये सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। शासकीय सेवा से निवृत्त इन 12 अधिकारियों व कर्मचारियों को कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया द्वारा शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें पी.पी.ओ व जी.पी.ओ सौंपे गये। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में भू-अभिलेख सहायक अधीक्षक श्री मोहनलाल पालीवाल, प्रधानपाठक श्री जगन्नाथ चौधरी, श्री प्रकाश बडकर, सहा.पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी विष्णु झामरे, तासिर खान, सहा.कृषि विस्तार अधिकारी श्री रामदास जरिहा, लेखापाल गफूर शाह, श्रीमती रसिदा बानो, सहा.ग्रेड-1 बारकू देसले, पुलिस निरीक्षक कमल किशोर मिश्रा, सहा.उप निरीक्षक शिवाजी सालुके और देवलाल माणिक शामिल थे। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खुशहाल जीवन की कामना की। परिवार एवं अन्य व्यक्तियों की भलाई के सकारात्मक कार्यों में अपना योगदान दें। यदि शासन-प्रशासन को भी किसी स्थिति में उनके सहयोग की आवश्यकता हो तो आगे आकर सहयोगी बनें। अपना भावी जीवन रचनात्मक रूप से व्यतीत करें। जिला पेंशन अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा द्वारा पेंशन प्रकरणों की कार्यवाही प्राथमिकता से की गई। जिससें सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पी.पी.ओ. व जी.पी.ओ.समय पर सौंपे गये। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, सहायक पेंशन अधिकारी श्री धर्मराज कोड़ले सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
---------
क्रमांक-10/763/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
सेवानिवृत्त श्री पालीवाल का शॉल व श्रीफल से सम्मान
बुरहानपुर/2 सितम्बर/ श्री मोहनलाल पालीवाल सहायक अधीक्षक भू.अभिलेख का 31 सितम्बर 2015 को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर उन्हें डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य तथा नवागत तहसीलदार श्री मुकेश कासीव द्वारा शॉल व श्रीफल देकर सम्मान किया। उक्त सम्मान समारोह भू-अभिलेख कार्यालय में संपन्न हुआ।
इस असवर पर श्री नंदकिशोर जांगडे़, श्री मोहन सूर्यवंशी, श्री रविन्द पवार, श्री अरूण भोकरे, श्री संतोष पाटील, श्री सुरेश दांडगे, श्री अविनाश पाटील सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। श्री आर्य ने कहा कि श्री पालीवाल को सौंपे गये कार्य को मेहनत और निष्ठापूर्वक करते है। साथ ही अपने कार्य को गंभीर और सहजता से निर्वहन किया है। श्री आर्य ने उनके खुशहाल जीवन की कामना की। साथ ही उन्होनें भविष्य में जरूरत पड़ने पर उनसेे सहयोग की अपेक्षा की।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 2 और 3 है।
---------
क्रमांक-11/764/2015 सचिन/भू.अभिलेख/फोटो
समाचार
ग्राम उमरदा में शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीणों को प्रेरित
गांव को शौच मुक्त बनाने मास्टर टेनर्स द्वारा घर-घर जाकर दी समझाईश
बुरहानपुर/2 सितम्बर/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मास्टर टेनर्स श्री धोण्डू प्रजापति द्वारा ग्राम उमरदा में घर-घर जाकर शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीण को प्रेरित किया। साथ ही उन्होनें ग्राम को शौच मुक्त बनाने ग्रामीणों को समझाईश दी।
उन्होनें ग्रामीणों बताया कि बाहर शौच करने से हमेशा बिच्छु, सांप जैसें घातक जीव जन्तुओं से कांटने का भय बना रहता है। ग्रामीणों को बताया कि खुले में शौच करने से गंदगी पर मक्खियां बैठती है। वही मक्खियां हमारे भोजन को अशुद्ध करती है। जिससें कीटाणु पैदा होते है। वही कीटाणु भोजन व पानी के माध्यम से हमारे शरीर में जाते है। जिससें उल्दी, दस्त, डेंगू, मलेरिया आदि अन्य गंभीर बीमारिया होती है। श्री प्रजापति ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि बहु, बेटी व माताओं को शौचालय नही होने से शौच करने बाहर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें शर्मिन्दगी से गुजरना पड़ता है। जब बहु अपने परिवार के बड़े-बुजुर्गो के सामने घुंघट नही लिया तो बड़ों की इज्जत और मर्यादा चली जाती है। वही बहु शौच करने बाहर जाती है। तो बड़े-बुजुर्गो घर परिवार की क्यां ईज्जत नही जाती है ? इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण और उसका उपयोग करने की सहमति जताई। इस अवसर पर सरपंच मंगलाबाई महाजन, उपसरपंच श्री सुभाष महाजन, रोजगार सहायक योगेश महाजन व निखिल पाटील सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 4
---------
क्रमांक-13/766/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
समाचार
कृषि विज्ञान केन्द्र और कृषि विभाग की टीम द्वारा ग्रामों का भ्रमण जारी
जैनाबाद, दर्यापुर, डोईफोड़िया, नायर और सांडसकला ग्राम में फसलों का किया निरीक्षण
बुरहानपुर/2 सितम्बर/ जिले के ग्राम जैनाबाद, दर्यापुर, डोईफोडिया, नायर एवं सांडसकला में डायग्नोस्टीक टीम व्दारा भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उक्त ग्रामों में सहायक संचालक कृषि श्री विलास पाटील, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री राहुल सातारकर एवं श्री महेन्द्र चौबे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी व्दारा सोयाबीन एवं कपास फसल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कपास में सफेद मच्छर और थ्रिप्स का प्रकोप देखा गया। इसके नियंत्रण हेतु कृषकों डायफेन्थुरान 25 ग्राम प्रति पंप या थायामिथाक्जाम 10 ग्राम प्रति पंप$लेम्डा साइक्लोथ्रिन 30 एमएल प्रति पंप के हिसाब से छिडकाव करने की सलाह दी गई। साथ ही सोयाबीन में जहां पीला मोजक रोग का प्रकोप है, वहां कृषकों को इस रोग को फैलाने वाली सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु एसिटामेप्रिड$एसिफेट 25 ग्राम प्रति पंप या थायामिथाक्जाम$ऐसिटामेप्रिड 5$5 ग्राम प्रति पंप घोलकर बनाकर छिडकांव करने की कृषकों को सलाह दी गई।
No comments:
Post a Comment