जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
आज संविधान दिवस मनाया जायेगा
बुरहानपुर - ( 25 नवम्बर ) - शासन द्वारा इस वर्ष डॉ. बी.आर. अंबेडकर की 125 वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। डॉ. अंबेडकर द्वारा प्रस्तुत संविधान को 26 नवंबर 1949 को अपनाया गया था। शासन द्वारा आज 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिले के समस्त शासकीय कार्यालय प्रमुखों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में 26 नवंबर को भारत के संविधान की उद््देशिका एक जगह एकत्रित होकर सामूहिक रूप से पढ़ने तथा शैक्षणिक संस्थाओं में संविधान की जागरूकता हेतु निबंध एवं वाद-विवाद तथा भाषण प्रतियोगिताओं आदि का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं।
------
क्रमांक-74/991/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
शासकीय रोपणी बसाड़ में अमरूद वृक्षों की नीलामी 30 को
बुरहानपुर - ( 25 नवम्बर ) - जिले की शासकीय रोपणी बसाड़ में फलबहार की नीलामी 30 नवम्बर 2015 को अपरान्ह 3 बजे होगी। जिसमें अमरूद के 90 वृक्षों की नीलामी शर्तो के अधीन की जावेगी। उपसंचालक उद्यान सुश्री सानू मेश्राम ने उक्त जानकारी दी। इस संबंध में कार्यालय उद्यान विभाग संयुक्त कार्यालय भवन बुरहानपुर से कार्यालयीन समय में संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
------
क्रमांक-75/992/2015 सचिन/उद्यान
समाचार
अधीनस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के परिवार सदस्यों के नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल कराने निर्देश जारी
बुरहानपुर - ( 25 नवम्बर ) - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2016 को जिन व्यक्तियों ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। वे अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है, कि अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों अथवा उनके परिवार के सदस्यों जिनका नाम उनके निवास क्षेत्र की निर्वाचक नामवाली में सम्मिलित नही है। वे अपना नाम नामावली में सम्मिलित करायें। इसके अतिरिक्त यदि उनका नाम नामावली में शामिल है। लेकिन नाम, आयु या अन्य कोई त्रुटि हो तो सुधार करने आवेदन पत्र तथा रंगीन फोटोयुक्त परिचय प्राप्त करने के लिये आवेदन प्रस्तुत करें। साथ ही सभी नागरिकों को इसके लिये प्रेरित भी करें।
------
क्रमांक-76/993/2015 सचिन/निर्वाचन
समाचार
विश्व विकलांग दिवस 3 दिसम्बर को मनाया जायेगा
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सौंपे कार्य दायित्व
बुरहानपुर - ( 25 नवम्बर ) - राज्य शासन सामाजिक न्याय विभाग निर्देशानुसार जिले में आगामी 3 दिसम्बर 2015 को विश्व विकलांग दिवस मनाया जायेगा। निःशक्त व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिये कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में आयोजित होेगें। जिसमें संस्थागत एवं गैर संस्थागत निःशक्त छात्र/छात्राएं भाग ले सकते है।
अधिकारियों को सौंपे दायित्व
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने कार्यक्रम आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। नगर निगम आयुक्त को कार्यक्रम स्थल पर निःशक्तजनों के लिये पेयजल तथा साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को निःशक्त छात्र/छात्राओं की सूची 30 नवम्बर तक संबंधित कार्यालय में उपलब्ध कराने, निःशक्त छात्र/छात्राओं के साथ शिक्षकों की उपस्थिति और कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु पी.टी.आई. एवं अन्य शिक्षकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। समस्त निकायों को शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने निकाय क्षेत्र में निःशक्तजनों की कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने शिक्षकों और नोडल अधिकारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।
यह होगी प्रतियोगिताऐं
निःशक्त छात्र/छात्राओं के लिये 100 मीटर की दौड़, ट्रायसिकल रेस, निबंध प्रतियोगिता (पर्यावरण प्रदूषण), चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (समूह/एकल नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता, गीत, नाटक, मिमिक्री) आदि कार्यक्रम होगें।
------
क्रमांक-77/994/2015 सचिन/सा.न्याय
No comments:
Post a Comment