जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
समय सीमा बैठक 30 को
बुरहानपुर/27 सितम्बर/ समय सीमा की बैठक 30 सितम्बर (बुधवार) को दोपहर 12 बजे कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित की गई।
डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने बताया कि 28 सितम्बर (सोमवार) को स्थानीय अवकाश होने के कारण बैठक का आयोजन 30 सितम्बर को किया गया है। उन्होनें सभी विभाग प्रमुखों से निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होने अनुरोध किया है।
-------
क्रमांक-81/836/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
जिला टीकाकरण टास्कफोर्स समिति की बैठक 1 अक्टूबर को
बुरहानपुर/27 सितम्बर/ मिशन इन्द्रधनुष द्वितीय फेस प्रभावी क्रियान्वयन एवं सफल संचालन व जनजागृति के लिये जिला टीकाकरण टास्कफोर्स समिति की बैठक का आयोजन 01 अक्टूबर 2015 को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में किया गया है।
उक्त बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। सीएमएचओ डॉ.एच.एन.नायक ने सभी सम्मानीय मीडिया प्रतिनिधियों से बैठक में भाग लेने हेतु अपेक्षा की है।
-------
क्रमांक-82/837/2015 सचिन/स्वास्थ्य
No comments:
Post a Comment