जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
साक्षात हॉस्पिटल का पंजीयन एक माह के लिये निलंबित
एक माह तक चिकित्सालय में कोई भी कार्य नही होगा
बुरहानपुर/29 अक्टूबर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया के निर्देष पर गठित टीम द्वारा जांच उपरांत साक्षात अस्पताल में कमियां पाई गई थी। इस कारण से साक्षात हॉस्पिटल का संचालन एक माह के लिये निलंबित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक ने बताया कि श्री विनय अग्रवाल व्दारा साक्षात हॉस्पिटल की लेबोरेट्री में अनियमितता एवं षासकीय नियमांे का पालन नही करने संबंधी षिकायत की गई थी। साक्षात अस्पताल का रजिस्टेªषन की अवधि समाप्त हो गई थी। रजिस्टेªषन का नवीनीकरण नही किया गया था। लेबोरेट्री जांच के लिये योग्य न होने के बावजूद भी जांच सुविधाए उपलब्ध होने का प्रचार-प्रसार डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से करना पाया गया था। हॉस्पिटल के डिस्प्ले बोर्ड पर 4 विजीटिंग चिकित्सको के नाम प्रदर्षित किये गये है। किन्तु चिकित्सको व्दारा परिसर मे परामर्ष सेवा प्रदान कराये जाने की सूचना स्वास्थ्य विभाग में नही दी गई थी। हॉस्पिटल का रजिस्टेªषन डिस्प्ले नही था।
-------
क्रमांक-50/900/2015 सचिन/स्वास्थ्य
समाचार
मण्डी उप निर्वाचन कृषक मतदाता सूची के तहत दावे-आपत्तियां 30
अक्टूबर से 6 नवम्बर तक प्राप्त की जावेगी
बुरहानपुर/29 अक्टूबर/ कृषि उपज मण्डी समिति बुरहानपुर के वार्ड क्रमांक-7 के कृषक सदस्य अ.ज.जा.मुक्त डोईफोड़िया के रिक्त पद का उप निर्वाचन होना है।
तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (मण्डी) बुरहानपुर ने बताया कि कृषक मतदाता सूची के नामों के संबंध में दावे-आपत्तियां संबंधित ग्राम पंचायतें-उमरदा, टिटगांव कला, अम्बाड़ा, टेवरीमाल, हिंगना रैयत, सारोला, बाड़ा जैनाबाद, सांसडकला, महलगुराड़ा, सिंधखेड़ाकला, गुलई, सिरपुर, खैरखेड़ा, हसीनाबाद, लोखण्डिया, नायर, डोईफोड़िया, नांदखेड़ा, ताजनापुर, के कार्यालय में चस्पा सूचियों के अंतर्गत 30 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2015 तक दोपहर 3 बजे तक प्राप्त की जावेगी।
-------
क्रमांक-51/901/2015 सचिन/निर्वा.
समाचार
राष्ट्रीय संकल्प दिवस 31 अक्टूबर को
बुरहानपुर/29 अक्टूबर/जिले में स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 अक्टूबर 2015 को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल आर्य ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत रैली निकाली जायेगी। जिसमें राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति के गीत गाये जायेगें। गणमान्य नागरिकों द्वारा भाषण/व्याख्यान दिये जायेगें। इस आयोजन में युवा नेता भी सम्मिलित होगें।
-------
क्रमांक-52/902/2015 सचिन/प्रशासन समाचार
रोजगार मार्गदर्षन कार्यक्रम में लाभांवित हुए छात्र
बुरहानपुर/29 अक्टूबर/राज्य शासन उच्च षिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय में आज 29 अक्टूबर 2015 को विद्यार्थियों को रोजगार संबंधी मार्गदर्षन दिया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मॉं सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान कु. मनीषा सोनवणे, कु.संगिता पाटील एवं कु.नाजमीन द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि वतन क्लासेस एंड फैषन डिजाईनर श्रीमती किरण रायकवार ने छात्राओं को कला संकाय की पढाई के साथ-साथ फैषन डिजाईनिंग एवं इंटिरियर डिजाईनिंग के क्षैत्र में कैसे घर बैठे रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। इसकी विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें इस क्षेत्र में छात्राओं के साथ-साथ छात्रांे को भी अपना कैरियर बनाने की सीख दी।
कार्यक्रम में विषिष्ठ अतिथि के रूप में बुलढाना अर्बन कॉआप. बैक के प्रबंधक श्री सुनिल कुमार पांडे ने विद्यार्थियों को बैंकिग क्षैत्र के विभिन्न पदों जैसे क्लर्क, पी.ओ., सहा.प्रबंधक की परीक्षाओं की जानकारी दी। जिससे छात्र बैंकिग क्षैत्र में अपना कॅरियर बना सके इसके अतिरिक्त आर्मी की विभिन्न पदों एवं उनकी परीक्षाओं के बारे में विद्यार्थियों को देष सेवा के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ.सुषील सोमवंषी ने छात्रों को नौकरी या व्यवसाय करने हेतु एक सिमित क्षेत्र चयन करने की सलाह दी। जिससे की उचित क्षेत्र चुनकर विद्यार्थी अपने कॅरियर का निर्माण कर सकता है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. रफीक अंसारी ने किया। आभार डॉ.प्रमोद गुप्ता ने माना। इस अवसर पर डॉ.संगीता सोमवंषी, डॉ.प्रमोद चौधरी, प्रो.भरत कुमार मीणा, गं्रथपाल कु.सोनल विवरेकर, श्री त्रिदीप कुलकर्णी, श्री कैलाष नागर, श्री अंकित चौहान, श्री महेन्द्र कुमार राणे एवं श्री प्रकाष भाल्से सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न- 1 और 2 है।
-------
क्रमांक-53/903/2015 सचिन/उ.शि./फोटो
समाचार
संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का जिला स्तरीय जागरूकता एवं
प्रशिक्षण सम्मेलन 31 को
बुरहानपुर/29 अक्टूबर/संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का जिला स्तरीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम 31 अक्टूबर 2015 को प्रातः 11 बजे से गुर्जर भवन में आयोजित होगा।
वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण में लघु वनोपज एवं संयुक्त वन प्रबंधन, बांस रोपणी निर्माण, कृषि, उद्यानिकी विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
-------
क्रमांक-54/904/2015 सचिन/वन
समाचार
आर.सी.एच.स्क्रिनिंग शिविर संपन्न
बुरहानपुर/29 अक्टूबर/राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 29 अक्टूबर 2015 को डॉ.ष्यामाप्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में रिकंस्ट्रक्टीव सर्जरी हेतु केसेस की स्क्रिनिंग की गई। इस दौरान 05 कुष्ठ रोगी सर्जरी हेतु चिन्हित किये गये। उक्त रोगियो का ऑपरेषन सेंट जोसेफ लेप्रोसी सेंटर सनावद में आगामी 20 नवंबर 2015 को किया जाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक ने बताया कि ऑपरेषन के दौरान मरीजो के लिये भोजन एवं रहने की सुविधा निःषुल्क रहेगी। साथ ही षासन की ओर से 8000/- आर्थिक सहायता प्रदान की जावेगी। षिविर मे सेंट जोसेफ लेप्रोसी सेंटर से सिस्टर ग्रेस प्रोजेक्ट आफीसर श्री मोहन बिरला, ओ.टी.टेक्नीषियन श्री प्रदीप सिंह चौहान, सहायक जिला कुष्ठ अधिकारी यामिनी भुषण षास्त्री ने मरीजो की स्क्रिनिंग की। तत्पष्चात मरीजो को स्वल्पाहार कर आने-जाने का किराया जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा प्रदान किया गया। षिविर में जिला कुष्ठ पर्यवेक्षक जी.एस.चौहान, जी.जे.धर्मकर, बी.आर. गवाडे, बी.के.यदू, कैलाष पटेल, अनवर खान, कुसुम पाठक, जय किषन पिंजनिया, रमेष चंद षाह, दिनेष पिरू ने सेवाये दी।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न- 3 है।
-------
क्रमांक-55/905/2015 सचिन/स्वास्थ्य/फोटो
समाचार
जिले में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस उत्साह व हर्षोल्लास से मनाया
जायेगा
बुरहानपुर/29 अक्टूबर/- राज्य शासन के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश स्थापना दिवस आगामी एक नवम्बर 2015 को उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 10.30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि राष्ट्रध्वज फहरायेगें। तत्पश्चात राष्ट्रगान का गायन होगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का प्रदेशवासियों के नाम संदेश वाचन किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जनसमूह को प्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ होने का संकल्प भी दिलाया जायेगा।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में सभी आमजन नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, उद्योगपतियों, व्यवसायियों, समाजसेवियों, धर्मगुरूओं, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं केन्द्र शासन के अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसाबंदियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों की उपस्थिति अपेक्षित है। इसी प्रकार शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों तथा समाज के सभी वर्गो की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इसी श्रृृंखला में विकासखण्ड-स्तर पर होने वाले कार्यक्रम का स्वरूप भी जिले के कार्यक्रम अनुरूप होगा। ग्राम-पंचायत-स्तर पर प्रभात-फेरी निकाली जायेगी और ग्राम-सभा होगी।
-------
क्रमांक-56/906/2015 सचिन/प्रशासन
No comments:
Post a Comment