Saturday 21 November 2015

JANSAMPARK NEWS 16-9-15

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.

समाचार

निर्वाचन आयोग फोटो निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण 

कार्यक्रम संशोधित 


बुरहानपुर/16 सितम्बर/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश द्वारा फोटो निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया हैं। 
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आयोग के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन एवं दावे/आपत्ति प्राप्त की जाने की अवधि में आंशिक संशोधन किया गया है। जिसके अनुसार 02 नवम्बर को प्रकाशन कर 30 नवम्बर 2015 तक दावे/आपत्तियां मतदान केन्द्रवार बीएलओ के माध्यम से प्राप्त की जावेगी। निर्वाचक नामावलियों के अद्यतन की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। इस हेतु समस्त एसडीएम, तहसीलदार, आयुक्त नगर निगम, सीएमओ नेपानगर और शाहपुर को निर्देशित किया गया। संबंधित निकाय ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवार के माध्यम से डोंडी पिटवाने एवं प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। 
-------
क्रमांक-54/807/2015                                सचिन/निर्वाचन   


हॉटल, लॉज, व धर्मशालाओं में रूकने वालो की देनी होगी जानकारी


धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी 

बुरहानपुर/16 सितम्बर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत संपूर्ण जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर सभी होटल, लॉज, मुसाफिरखाना व धर्मशालाओं के संचालको को आदेशित किया है कि उन्हें किसी भी व्यक्ति को ठहराने से पूर्व उसका प्रमाणिक पहचान पत्र अवश्य प्राप्त करंे। ठहरने वाले व्यक्तियों का विवरण संबंधी थानो को उसी दिन दिया जायें। जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक मकान मालिक को अपने नए किरायेदारों तथा घरेलू नौकरो के स्वामियों को अपने नए घरेलू नौकरो की जानकारी संबंधित थाने में आवश्यक रूप से देनी होगी। 
-------
क्रमांक-55/808/2015                                सचिन/प्रशासन 
समाचार


स्वच्छता दूतो द्वारा ग्रामीणों को प्रेरित करने का कार्य निरंतर जारी 

बुरहानपुर/16 सितम्बर/ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जिले में शौचालय निर्माण कार्य निरंतर प्रगतिरत है। जिसकी कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया द्वारा सतत समीक्षा की जा रही है। जिले मे इस वित्तीय वर्ष में 3272 शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके है। साथ ही 1532 शौचालय निर्माण कार्य प्रगति पर है। 
जिला समन्वयक श्री प्रवीण गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में दोनों विकासखण्ड के तहत 21-21 पंचायते स्मार्ट गांव के रूप में चिन्हित की गई है। जिसमें शौचालय निर्माण कार्य तेजी से जारी है। शौचालय निर्माण और उपयोग करने हेतु जिले में नियुक्त 150 स्वच्छता दूत जनसमुदाय को लगातार प्रेरित कर रहे है। इसके अतिरिक्त विकासखण्ड स्तर पर 8 प्रेरकों द्वारा ग्राम पंचायत में ग्रामीणों को खुले में शौच बंद कर शौचालय निर्माण करने जागरूकता फैलाई जा रही है। प्रेरकों द्वारा ग्रामीणों को गंदगी से होने वाली बीमारियों जैसें पीलिया, मलेरिया, उल्टी, दस्त के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में छात्र/छा़त्राओं को हाथ धोने के तरीके और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की सलाह दी जा रही है। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-1, 2 है। 


-------
क्रमांक-56/809/2015                         सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो  

समाचार


नवगठित जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद् की प्रथम बैठक 

सम्पन्न 

बुरहानपुर/16 सितम्बर/ शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में नवगठित जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद् की प्रथम बैठक अपर कलेक्टर श्री प्रकाष रेवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महाविद्यालय के विकास हेतु दान प्राप्त करने, प्रवेषित विद्यार्थियों से जनभागीदारी शुल्क लेने, राष्ट्रीयकृत बैंक में समिति का खाता खोलने आदि विषयों पर सचिव एवं जनभागीदारी समिति सदस्यों ने विचार-विमर्ष उपरान्त निर्णय लिये गये। बैठक में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी, आदिवासी विभाग प्रभारी सहायक आयुक्त श्री अरूण महाजन सहायक संचालक श्री के.एल.निगम, छात्रावास अधीक्षक श्री नितीन चौधरी, अधिवक्ता श्री मनोज जैन, श्रीमती अदिती प्रभुदास, छात्र अभिभावक, श्रीमती रेखाबाई चित्ते, छात्र अभिभावक श्रीमती निषा तिवारी महिला सदस्य, अ.वि. अर्थषास्त्र डॉ. प्रमोद गुप्ता, लेखापाल श्री त्रिदीप कुलकर्णी उपस्थित थे। 

टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-3  
-------
क्रमांक-57/810/2015                          सचिन/उ.शि./फोटो 

समाचार


विद्यार्थी अपनी रूचि अनुरूप लक्ष्य निर्धारित करंे-श्रीमती सिंथिया


कलेक्टर के मुख्य आतिथ्य में रोजगार मेला का शुभारंभ

बुरहानपुर/16 सितम्बर/ जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आंतरिक प्रतिभा विकसित करना अनिवार्य है। प्रत्येक विद्यार्थी में कुछ न कुछ गुण विद्यमान होते हैं। विद्यार्थी को अध्ययन, अनुशासन एवं आचरण के माध्यम से अपनी रूचि अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करना चाहिए। यह बात कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरीन सिंथिया ने जिला रोजगार कार्यालय द्वारा सेवासदन महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में कही।  
श्रीमती सिंथिया ने लगभग एक घंटे तक उपस्थित विद्यार्थियों एवं रोजगार अभ्यर्थियों के साथ संवाद के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया। साथ ही छात्रों को सफलता के अनेक मूलमंत्र दिए। उन्होनें प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का सरल, समाधानमूलक व्यावहारिक हल बताये। कलेक्टर ने स्वयं के विद्यार्थी जीवन के संस्मरण द्वारा सफलता के गुर सिखाए। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने संबंधी अनेक सुझाव भी दिए। 
  रोजगार मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवासदन शिक्षा समिति के अध्यक्ष ठा. वीरेन्द्रसिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों को आव्हान करते हुए कहा कि वेे महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर जिले को गौरवान्वित करें। उन्होनें कहा कि परिश्रम के द्वारा ग्रामीण एवं बुरहानपुर जैसे छोटे शहर के विद्यार्थी भी सफलता अर्जित कर सकते है। इस रोजगार मेले में प्रदेश के विभिन्न शहरों की 07 कम्पनीयों के माध्यम से 186 अभ्यर्थियों को रोजगार हेतु चयन किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मनीष भट्ट ने किया। अंत में जिला रोजगार अधिकारी श्री मनोजसिंह रावत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सेवासदन शिक्षा समिति सचिव श्री हसमुखलाल जरीवाला, प्राचार्य डॉ. अनिल कापड़िया, रोजगार कार्यालय कार्यक्रम प्रभारी श्री निक्की कोरी, श्री मनीष पटेल, प्राध्यापक वृन्द एवं बडी संख्या में विद्यार्थी और शिक्षित बेरोजगार युवक उपस्थित रहे। 



टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-4, 5 है। 
-------
क्रमांक-58/811/2015                          सचिन/रोजगार/फोटो 

समाचार

पोस्टर निर्माण तथा भाषण स्पर्धा में महाविद्यालय की छात्राओं ने 

बाजी मारी 

बुरहानपुर/16 सितम्बर/ युवा उत्सव प्रभारी प्रो. रफीक अंसारी ने बताया की शासकीय महाविद्यालय नेपानगर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिला स्तरीय पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा कु. मनीषा सोनवणे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। डॉ. जाकिर हुसैन महाविद्यालय बुरहानपुर में आयोजित ‘‘डिजीटल इण्डिया’’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा कु. तेजस्वी प्रभुदास ने प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ.सुषील सोमवंषी, डॉ.प्रमोद गुप्ता, डॉ.प्रमोद चौधरी, डॉ.संगीता सोमवंषी, मो.रफीक अंसारी, कु.सोनल विवरेकर, आर.ए.पाण्डे, त्रिदीप कुलकणी, कैलाष नागर, एस.के.पाराषर, अंकित चौहान एवं दल प्रबंधक श्री दुर्गेष सराठे एवं महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-6 



-------
क्रमांक-59/812/2015                          सचिन/उ.शि./फोटो 

समाचार

ऋणी किसानों का फसल बीमा सितम्बर अन्त तक होगा

बुरहानपुर/16 सितम्बर/ परख विडियों कान्फ्रेस में प्रमुख सचिव म0प्र0 शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास व्दारा खरीफ फसल सोयाबीन, मक्का, मूंग, उडद, कपास का अधिसूचित पटवारी हल्कों में 30 सितम्बर 2015 तक फसल बीमा कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके परिपालन में जिले में सोयाबीन फसल के लिये राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना खरीफ हेतु अधिसूचित की जाने वाली फसलवार पटवारी हल्को की सूची में - चाकबारा, हसीनाबाद, सिरपुर, नांदखेडा, ताजनापुर, साईखेडाकला, खैरखेडा, नागझिरी, खकनारखुर्द, जामुनिया, खकनारकला, सावली, मोहनगढ, खडकी, बिजोरी, मोन्द्रा, बालापाटा, देडतलाई, गोन्द्री, डबाली, साजनी, दाहिन्दा, शेखपुरा रै., इटारिया, सुक्ताखुर्द, झिरपांजरीया, बोरीबुजुर्ग, धुलकोट, हरदा, खातला, जालन्द्रा, सारोला, अम्बाडा, डबालीखुर्द, रतागढ, बीड रैयत, डाभियाकला, घाघरला, नावरा, रेहमानपुरा, सिंधखेडा, हिंगना रै, अंधारवाडी, सिवल, देवरीमाल, डाभियोखेडा, बडिखेडा, गोराडिया, लोनी, जैनाबाद, बोरगांव माफि, दर्यापुरकला, बडझिरी पटवारी हल्का अधिसूचित किया गया है। उपसंचालक कृषि ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों ने बैंक से ऋण लिया है वे बोई गई वास्तविक फसल का बैंक के रिकार्ड में उल्लेख कराये। सोयाबीन फसल का एक हेक्टेयर के लिये तेरह हजार पचास रू. का बीमा होगा। जिसकी प्रिमियम दर साढे तीन प्रतिशत है। कपास के लिये तीनो तहसीलों को अधिसूचित किया गया है। कपास फसल के लिये चौतिस हजार चार सौ रूपये प्रति हेक्टेयर बीमा होगा जिसकी प्रिमियम दर 13 प्रतिशत है। अधिक जानकारी के लिये उपसंचालक किसाना कल्याण एवं कृषि विकास से संपर्क किया जा सकता है। 
-------
क्रमांक-60/813/2015                              सचिन/कृषि  

समाचार


निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का रखे ध्यान-श्रीमती सिंथिया

कलेक्टर ने की जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा 

बुरहानपुर/16 सितम्बर/ जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की गहन समीक्षा आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया द्वारा की गई। उन्होनें सर्वप्रथम शिक्षा विभाग द्वारा निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य 15 दिवस में पूर्ण कर ले। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जो कार्य अप्रारंभ है उन्हें विलोपित करे। ऐसे कार्य जिनमें लागत राशि में वृद्धि हो चुकी है। उनके प्रकरण राज्य शासन को भेजे जाये। उपस्थित सब इंजिनियरों को निर्देश दिये कि वसूली से संबंधित प्रकरणों में एसडीएम न्यायालय में उपस्थित होकर वसूली कार्यवाही पूर्ण कराकर रूके हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराये। 
कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन यंत्री को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्ण कार्यो को संबंधित विभाग को सौंपने के पूर्व गुणवत्ता का परीक्षण करें। भवनों में छतों पर पांच दिन तक अनिवार्य रूप से पानी भरकर सिपेज का पता लगाये। सिपेज नही पाये जाने पर ही भवन हैण्डओवर करें। साथ ही भवन की खिड़की दरवाजे, फर्श, शौचालय की गुणवत्ता भी जांची जावे। इसी प्रकार आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेन्सियों को आंगनवाड़ी केन्द्रों की दीवारों पर बाला गतिविधियों के अंतर्गत अनिवार्य रूप से पेटिंग कराने के निर्देश भी दिये। 
नगरीय निकायो के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीआरजीएफ अंतर्गत स्वीकृत अप्रारंभ कार्यो की राशि जिला पंचायत में जमा करायी जाये। निर्माणाधीन कार्य अनिवार्य रूप से अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण कर लिये जाये। मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत एमागिर्द में राशि व्यय नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। संबंधित सीईओ को तत्काल मस्टर जनरेट करने हेतु निदेशित किया। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे सहित अन्य विभागों के जिला प्रमुख एवं सब इंजिनियर उपस्थित रहे।

टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.- 7 
 -------
क्रमांक-61/814/2015                         सचिन/प्रशासन/फोटो  
 

समाचार


महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा का अधिकार पर 

कार्यशाला आयोजित 

बुरहानपुर/16 सितम्बर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में कलेक्टर सभागार में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा का अधिकार एवं घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। 
कार्यशाला में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से महिलाओं के घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम एवं उषा किरण योजना की सारगर्भित जानकारी प्रदान की। कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम के संबंध में भोपाल से आये विषय विशेषज्ञ सुश्री प्रार्थना मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस भी कार्यालय में आंतरिक समिति गठित नही की जाती है। उस कार्यालय प्रमुख पर 50 हजार रूपये तक का जुर्माना हो सकता है। कार्यशाला में मेघा भिडे़ द्वारा पाक्सो एवं किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी गई। श्रीमती तसनीम मर्चेन्ट ने बाल कल्याण समिति के अधिकारों एवं दायित्वों से अवगत कराया। इस कार्यशाला में जिलेभर के कार्यालयों में गठित आंतरिक समिति के सदस्यों द्वारा सहभागिता की गई। 

टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्र.- 8 
-------
क्रमांक-62/815/2015                        सचिन/म.बा.वि./फोटो  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...