जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अमानक उर्वरक विक्रेताओं के लाईसेंस निलंबित
बुरहानपुर/10 सितम्बर/ कृषि विभाग द्वारा फर्मो से उर्वरक के सैंपल लिये गये थे। जिसे विश्लेषण के लिये उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोग शाला भोपाल भेजने पर प्राप्त परिणाम उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत अमानक स्तर के पाये गये।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक एवं पदे्न उर्वरक पंजीयन प्राधिकारी श्री एम.एस.देवके ने उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के नियम 26 में प्रत्यायोजित, प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए। धारा 31 के तहत फर्मो का उर्वरक पंजीयन प्राधिकार पत्र निलंबित किये है। जिनमें श्री शिवशक्ति कृषि केन्द्र नेपानगर, सिरपुर में मेसर्स नवकार फर्टीलाईजर और एग्रो सर्विस सेंटर फोफनार शामिल है। उन्होनें बताया कि उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये। किन्तु प्रत्युत्तर समय सीमा में समाधान कारक प्राप्त नही हुआ। उक्त फर्मो द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत, उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के नियम 19 का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई है।
-------
क्रमांक-29/782/2015 सचिन/कृषि
समाचार
अड़गांव ग्राम में शौचालय निर्माण हेतु ग्रामीणों को किया प्रेरित
साथ ही ग्रामीणों ने संकल्प लिया
बुरहानपुर/10 सितम्बर/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम अड़गांव में जन अभियान परिषद श्री महेश कुमार खराडे़ और जिला पंचायत मास्टर टेनर्स श्री जितेन्द्र चोलकर तथा शेख अनीस के सहयोग से ग्राम अड़गांव में स्वच्छता हेतु जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री खराडे़ ने ग्रामीणों बताया कि खुले में शौच करने से गंदगी में जीवाणु पैदा होते है। जिससें उल्दी, दस्त, डेंगू, मलेरिया आदि अन्य गंभीर बीमारिया होनें की संभावना बढ़ जाती है। मास्टर टेनर्सो ने ग्रामीणों को अवगत कराया कि बहु, बेटी व माताओं हेतु घर में शौचालय नही होने से शौच करने बाहर जाना पड़ता है। उन्होनें सभी ग्रामीणजनों को घरों में शौचालय निर्मित करने और उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। इस हेतु ग्रामीणों ने संकल्प भी लिया। साथ ही मास्टर टेनर्स ने गांव को स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने की समझाईश दी। इस अवसर पर उपसरपंच, सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
-------
क्रमांक-30/783/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
समाचार
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वयक बैठक आज
बुरहानपुर/10 सितम्बर/म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा जिला स्तरीय समन्वयक बैठक आज 11 सितम्बर को सायंकाल 4 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गई है।
यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन ंिसंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। बैठक का मुख्य उद्ेदश्य शासन और गठित/चयनित स्वयंसेवी संगठनों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना है। बैठक में शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार में स्वयंसेवी संगठनों की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान विभिन्न विभाग प्रमुख और म.प्र. जन अभियान परिषद में संचालित प्रस्फुटन एवं नवांकुर योजनान्तर्गत चयनित संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
-------
क्रमांक-31/784/2015 सचिन/ज.अ.प.
समाचार
मुख्यमंत्री कप‘‘ योजनान्तर्गत गठित समिति सदस्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
बुरहानपुर/10 सितम्बर/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कप‘‘ का आयोजन किया जाना है। इस दौरान विकासखण्ड स्तर पर 21 से 24 सितम्बर 2015 एवं जिला स्तर पर 28 एवं 29 सितम्बर तक कुश्ती का आयोजन किया गया है। कुश्ती खेल हेतु जिले को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में चयन किया गया है। उक्त प्रोजेक्ट के अन्तर्गत कुश्ती का आयोजन दिनांक 29 सितम्बर को किया जावेगा। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता अखाडों को कुश्ती के मैट्स (गद्दे) पुरस्कार स्वरूप शासन द्वारा दिये जाना प्रस्तावित है।
इसी क्रम में माह अक्टूबर में ‘‘राजीव गांधी खेल अभियान‘‘ अन्तर्गत ग्रामीण एवं महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर आयोजन किया जायेगा। जिसकी पूर्व तैयारियों संबंधी आज कलेक्टेªट सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर श्री कुशवाह ने व्यायाम शालाओं के उस्तादों और वरिष्ठ खिलाडीयों से इस योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक खिलाड़ियों को लाभान्वित करने हेतु अनुरोध किया।
बैठक में सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया कि आयोजन को बड़े प्रचार-प्रसार के साथ में व्यवस्थित रूप से समितियां गठित करते हुये आयोजन किया जाये। मुख्य रूप से आयोजन समिति, निर्णायक, आवास, प्रचार-प्रसार, पुरस्कार वितरण, स्वल्पाहार आदि समितियों का गठन किया जाकर समिति सदस्यों के द्वारा दिये गये सुझावों एवं मार्गदर्शन का स्वागत किया गया।
जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी. बांगरिया द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री कप‘‘ 2015 एवं ‘‘राजीव गांधी खेल अभियान‘‘ अन्तर्गत ग्रामीण / महिला खेल प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे, लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री श्री एस.के.मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल.रघुवंशी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एस.डी.ओ. श्री एच.के.तिवारी, व श्री एम.एस.सोलंकी, प्राचार्य श्री नरेन्द्र मोदी, खकनार प्राचार्य श्री आर.के.महाजन, समिति सदस्यों के अतिरिक्त जिले के गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी, बैठक में जिलें के गणमान्य नागरीक, वरिष्ठ खिलाड़ी, अखाड़ो के वरिष्ठ पहलवान एवं खेल प्रेमीयों की उपस्थिति रही।
-------
क्रमांक-32/785/2015 सचिन/खे.यु.क./फोटो
No comments:
Post a Comment