जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
जनसुनवाई में 50 आवेदन पत्र प्राप्त
पात्रता के आधार पर प्रकरणों का निराकरण करने विभागीय
अधिकारियों को निर्देश जारी
बुरहानपुर/22 सितम्बर/ प्रत्येक मंगलवार के अनुसार आज जनसुनवाई में 50 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने विभिन्न प्रकार की शिकायतें, समस्याऐं और मांग संबंधित प्रकरणों पर जनसुनवाई की। कलेक्टर ने इस दरम्यान आवेदकों के प्रकरण को सुलझानें विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में बीपीएल, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण आदि आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभागों को भेजे।
शाहपुर निवासी श्री सुनील डिगम्बर गायकवाड़ ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत रोजगार हेतु ऋण की मांग की। प्रस्तुत आवेदन में आवेदनकर्ता ने कलेक्टर को बताया कि बैंक द्वारा अभी तक ऋण मुहैया नही कराया गया। कलेक्टर ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। देड़तलाई आवेदक श्री रविन्द्र कुमार ने अतिक्रमण संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने खकनार तहसीलदार को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया। जनसुनवाई में एमागिर्द निवासी किसन ने इंदिरा आवास की राशि नही मिलने की बात कही।
जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य व डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री बामनिया और विद्युत विभाग कार्यपालन यंत्री श्री एन.डी.पूजारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
-------
क्रमांक-72/827/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड-2015 के लिए चयन अब जिला स्तर पर होगा
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 26 सितम्बर
बुरहानपुर/22 सितम्बर/ राष्ट्रीय बालश्री अवार्ड-2015 का चयन इस बार जिला स्तर पर होगा। उक्त अवार्ड के लिये जिला महिला सशक्तिकरण कार्यालय में आवेदन 26 सितम्बर 2015 तक प्रस्तुत किये जायेगें। इस हेतु केन्द्रीय, नवोदय सहित शासकीय विद्यालयों से अधिकतम 20 बच्चों का चयन किया जायेगा। जिनमें से सृजनात्मक प्रदर्शन कला एवं सृजनात्मक लेखन हेतु चयनित बच्चों की चयन परीक्षा 31 अक्टूबर को होगी। सृजनात्मक वैज्ञानिक नवप्रर्वतन में चयनित बच्चों को 01 नवम्बर 2015 को संभागीय बाल भवन इंदौर भेजा जाना है। बालश्री पुरस्कार में चयनित बच्चे को एक फलक, प्रशस्ति-पत्र, 15 हजार रुपये नगद राशि (किसान विकास पत्र), साहित्यिक सेट प्रदान किया जाता है। इस योजना में (1 अप्रैल 2015) के अनुसार 10 से 16 वर्ष आयु समूह के 10$12, 12$14 एवं 14$16 का प्रतिभागी भाग ले सकता है। बालश्री अवार्ड के लिए जो विषय निर्धारित किए गए हैं, उनमें सृजनात्मक प्रदर्शन में तबला/वाद्य यंत्र, कंठ संगीत, नृत्य, थियेटर तथा कठपुतली है। सृजनात्मक कलाओं में दृश्य कलाएँ (ग्राफिक्स तथा डिजिटल आर्ट), चित्रकला, मूर्तिकला, शिल्प कला शामिल हैं। सृजनात्मक लेखन में कविता, कहानी, गद्य, संवाद तथा नाटक है। सृजनात्मक वैज्ञानिक नव प्रवर्तन में विज्ञान के मॉडल बनाना, विज्ञान परियोजना, विज्ञान की समस्याओं का समाधान करना वैज्ञानिक नव प्रवर्तक विषय शामिल है। इस 16 उप विषय में प्रत्येक में एक-एक बच्चा एवं विशेष श्रेणी (निरूशक्त एवं अनाथ) में प्रत्येक विषय से एक-एक बच्चा (04), कुल 20 बच्चे को प्रत्येक जिले से नामित किया जाना है।
-------
क्रमांक-73/828/2015 सचिन/म.स.वि.
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना की सूचना ग्रामीणों को उपलब्ध कराने
निर्देश जारी
बुरहानपुर/22 सितम्बर/ मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत जाने वाली समस्त यात्राओं की जानकारी समस्त ग्राम पंचायतों के सूचना पटल पर चस्पा करें। यह निर्देश सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने दोनो विकासखण्ड मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये। उन्होनें बताया कि उक्त योजना की जानकारी सभी ग्रामीणजनों तक पहुंचे। जिससे ग्रामीणों को योजना का लाभ मिल सकें।
-------
क्रमांक-74/829/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
No comments:
Post a Comment