जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत दूध संबंधी सावधानियां बरतने निर्देश जारी
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ जिले की लक्षित प्राथमिक शालाओं व शासन से अनुदान प्राप्त शालाओं, मदरसों और आंगनवाड़ियों के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत फ्लेवर दूध का वितरण किया जा रहा है। इस हेतु सावधानियां संबंधी निर्देश जारी किये गये है।
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि इसके सफलतम क्रियान्वयन हेतु शालाओं, स्व सहायता समूह एवं प्रधान पाठकों को जनपद स्तर पर पूर्व में प्रशिक्षण दिया गया हैं। उन्होनें बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड सीईओं, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग और दोनों विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है। वे अपने स्तर पर सर्वसंबंधितों को जनशिक्षकों के माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
यह है निर्देश:- जनपद पंचायत स्तर पर प्राप्त होने वाले दूध पावडर की दुग्ध संघ द्वारा पावतियों पर जनपद पंचायत सीईओं के हस्ताक्षर व पद मुद्रा और तिथि सहित प्राप्त की मात्रा का उल्लेख करें। दूध पावडर आंगनवाड़ी केन्द्रों और शालाओं में सावधानीपूर्वक परिवहन कर प्रदाय किया जाये। ताकि पैकेट क्षतिग्रस्त ना हो। दूध पावडर के पैकेट खोलते समय पैकेट पर एक्सपायरी डेट (उपयोग करने की अंतिम तिथि) देखकर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के पंचनामें में हस्ताक्षर करायें। उसके बाद ही पैकेट खोलकर दूध का निर्माण करवायें। पंचनामा निर्माण हेतु एक रजिस्टर का संधारण करें। आवश्यक उपकरण उपलब्ध करायें। दूध निर्माण के लिये गर्म पानी उपयोग में लाया जाये। दूध बनाने में दूध पावडर और पानी निर्धारित मात्रा में होना चाहिए। अधिम मात्रा में दूध पावडर और बच्चों को अधिक मात्रा में दूध पीने से स्वास्थ्य के लिये हानिकारक हो सकता है। दूध निर्माण बाद उसे अधिकतम दो घंटे की अवधि में उपयोग कर लिया जाये। अधिक समय तक का निर्मित दूध बच्चों को प्रदाय नही किया जाये। बच्चों को निर्धारित दिवस और समय पर दूध प्राप्त हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी भी निरीक्षण अधिकारियों द्वारा ली जाये।
-------
क्रमांक-35/788/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति की बैठक 30 को
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक 30 सितम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयेजित की गई है।
उक्त बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। यह जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक श्री के.एल.निगम ने दी। उन्होनें बताया कि बैठक में शासन द्वारा अल्पसंख्यको के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की समीक्षा होगी। इस दौरान समस्त संबंधित अधिकारियों की बैठक में उपस्थिति प्रार्थनीय है।
-------
क्रमांक-36/789/2015 सचिन/पि.व.क.
समाचार
अल्पसंख्यक 15 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति बैठक की जानकारी 18 तक प्रस्तुत करें
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ जिला स्तरीय अल्पसंख्यक 15 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक 30 सितम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयेजित की जाना है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने संबंधित विभाग प्रमुखों को जानकारी प्रस्तुत करने निर्देश जारी किये है। उन्होनें बताया कि अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी 18 सितम्बर 2015 तक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय में ई-मेल और हार्ड कॉपी में अनिवार्य रूप से जमा करें। ताकि बैठक में योजनाओं की समीक्षा की जा सकें।
-------
क्रमांक-37/790/2015 सचिन/पि.व.क.
समाचार
शिक्षित बेरोजगार आवेदकों हेतु रोजगार मेला 16 सितम्बर को
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त मेला सेवा सदन कॉलेज में 16 सितम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। जिसमें 18 से 30 वर्ष के युवाओं एवं जो 8 वी कक्षा से स्नातक और आईटीआई योग्यताधारी युवा भाग ले सकते है। ईच्छुक उम्मीद््वार अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र व छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो आदि अवश्य लाये। निजि क्षेत्र की कंपनियों द्वारा चयनित युवकों को उनकी योग्यतानुसार पदों हेतु चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जैसें टैªनीकर्मि, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, टेªनी, मशीन ऑपरेटर, अभिकर्ता/बीमा एजेन्ट और मार्केटिंग एक्जीक्योटिव इत्यादि पदों पर अवसर दिया जाना है।
-------
क्रमांक-38/791/2015 सचिन/रोजगार
समाचार
गांधी जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजित
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ राज्य शासन संचालनालय सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार जिले में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह मनाया जायेगा। इस दिवस के मनाने का उद््देश्य समाज में बढ़ती हुई मदिरापान सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम करना है। इस दौरान विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मदिरापान के दुष्परिणामों सेे आमजन को अवगत कराने जनजागृति प्रसारित करना सुनिश्चित किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आइरिन सिंथिया ने मद्य निषेध सप्ताह में जागरूक गतिविधियों के प्रचार-प्रसार हेतु आयुक्त नगर निगम, नगरीय निकाय नेपानगर/शाहपुर तथा ग्रामीण निकाय जनपद पंचायत बुरहानपुर/खकनार को तथा समस्त शासकीय/अशासकीय विद्यालय/महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिए है।
सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग उपसंचालक ने बताया कि ‘‘मद्य निषेध सप्ताह‘‘ के अंतर्गत मदिरापान के सेवन से ह््दय रोग, अलसर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियां होती है। इसके दुष्परिणामों से खासकर युवावर्ग तथा जन-जन को बचाव के लिए सचेत किया जाएगा। इस मौके पर युवावर्ग व अन्य मदिरापान का सेवन करने वालो को स्वेच्छा से मदिरा पान त्यागने हेतु संकल्प पत्र भरवाए जाएगे। इस अवधि में मदिरापान के भयावह दुष्परिणामों पर आधारित कार्यक्रम संपन्न होगे। इन जागरूक कार्यक्रमों में सेमिनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वादविवाद, निबंध लेखन, प्रश्न मंच, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य आदि का आयोजन किया जाना शामिल है। सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों में अनिवार्य रूप से उक्त कार्यक्रर्मो का आयोजन सुनिश्चित करने एवं संस्थाओं को भी इस दिशा में अपने स्तर पर व्यापक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया है। यह हमारा नैतिक दायित्व है कि बढ़ती प्रवृत्ति से बचाव के लिए जिले के हर युवा, वृद्ध एवं नागरिकों को पहल करना होगी। सभी संस्थाए मद्य निषेध सप्ताह में संपादित किए गए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में प्रस्तुत करेगें।
-------
क्रमांक-39/792/2015 सचिन/सा.न्याय
समाचार
जिले में ‘‘डीजल सब्सिडी प्रदाय योजना‘‘ 30 सितम्बर तक लागू रहेगी
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग निर्देशानुसार जिले में डीजल सबसीडी प्रदाय योजना 30 सितम्बर 2015 तक लागू रहेगी। जिन किसानों भाईयों ने डीजल पम्प से सिंचाई की है। वे कृषक इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होगे। योजना में एक कृषक अधिकतम 2 हेक्टेयर या पांच एकड़ क्षेत्र तक की सिंचाई के लिये ही पात्र होगे। इसमें दो हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई के लिए लगने वाले डीजल की कीमत का 50 प्रतिशत या रू. 2000/- प्रति हेक्टेयर जो भी कम होगा अनुदान देय होगा। अनुदान सीधे कृषक के बैंक खाते में दिये जाने का प्रावधान है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि जिले के कृषक आवेदन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से प्राप्त करे। आवेदन के साथ फसल का रकबा बी-1, खसरा, डीजल बिल, बोई गई फसल का नाम, बैंक पासबुक की छायाप्रति अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करें। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव संयुक्त रूप से प्राप्त आवेदन पत्र एवं डीजल के देयक सत्यापित कर आवेदन अनुदान हेतु वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करायेगें।
-------
क्रमांक-40/793/2015 सचिन/कृषि
समाचार
सांईखेड़ाखुर्द ग्राम में दिया स्वच्छता का संदेश
बुरहानपुर/12 सितम्बर/ स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में मास्टर टेनर्सो द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु निरंतर भ्रमण जारी है। इसी कड़ी में ग्राम सांईखेड़ा खुर्द में मास्टर टेनर्स श्री धोण्डू प्रजापति और रूपाली महाजन ने उचित मूल्य दुकान के समीप चौपाल लगाकर ग्रामीणजनों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होनें कहा कि हम अपने घर आंगन व ग्राम को स्वच्छ व सुंदर बनाये। उन्होनें कहा कि हमारे आसपास साफ-सफाई रखेगें तो बीमारियां नही फैलेगी और मच्छर, जीव-जन्तु भी नही होगें। श्री प्रजापति ने ग्रामीणों को हमेशा शुद्ध भोजन, शुद्ध पेयजल और स्वच्छ रहने हेतु जागरूक किया।
साथ ही मास्टर टेनरो ने ग्राम की महिला व पुरूषों को शौचालय निर्माण के लिये प्रेरित कर उसके फायदे भी बताये। साथ ही ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिये संकल्प दिलाया। जिस पर कुछ ग्रामीणों ने इस कार्य करने में सहमति जताई। ग्रामीणों ने कहा कि हम घर में शौचालय निर्माण कर उसका उपयोग करेगें। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
-------
क्रमांक-41/794/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
No comments:
Post a Comment