जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कृषि विभाग द्वारा कृषक भाईयों हेतु समसामयिक सलाह
बुरहानपुर - ( 17 नवम्बर ) - जिले के किसान भाईयों के लिये कृषि विभाग द्वारा समसामयिक सलाह दी गई है। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने बताया कि कृषक भाई गेहँू की अधिक उपज प्राप्त करने के लिये पोटाश का उपयोग करें। जिससें गेहँू खाद्य गुणों में वृद्वि होती है। दाने मोटे तथा चमकदार होते है। उसमें स्टार्च की अधिकता होती है। जिससे रोटी अच्छी बनती है। पोटाश देने से बाल के पास वाली पत्ती देर तक रहती है। साथ प्रकाश संश्लेषण देर तक बने रहने से बालो में मोटे तथा अधिक दाने बनते है। फलरूवरूप गेंहू की उपज में संतोषजनक वृद्धि होती है। गेहँू में बिजाई के समय पोटाश 3 से 5 से.मी. नीचे अन्य तत्वों के उर्वरकों के साथ दिया जाता है। सिंचित गेहँू में 50 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर में म्युरेट ऑफ पोटाश एवं असिंचित गेंहू 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर में म्युरेट ऑफ पोटाश व साथ ही जिंक सल्फेट 25 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उपयोग करें।
अरहर की फसल फुल की अवस्था में है, यदि अरहर की फसल की प्रारंभिक अवस्था में इल्ली का प्रकोप होने पर क्यूनालफास 25 ईसी 40एम.एल. प्रति पंप के हिसाब से छिड़काव करने एवं फुलों को झड़ने से बचाने के लिये नेपथेलिक एसेटिकएसिड का 4 से 5 एम.एल. प्रति पंप के हिसाब से छिड़काव करने की सलाह भी दी है।
-------
क्रमांक-49/966/2015 सचिन/कृषि
समाचार
बुरहानपुर उत्सव की तैयारियों संबंधी बैठक संपन्न
तीन दिवसीय कार्यक्रम में पांच राज्यों के कलाकार शिरकत करेगें
बुरहानपुर - ( 17 नवम्बर ) - आगामी 27 से 29 नवम्बर 2015 तक ‘‘बुरहानपुर उत्सव‘‘ शाही किला में भव्यता के साथ मनाया जायेगा। इसकी तैयारी हेतु कलेक्टोरेट कार्यालय सभागार में बैठक संपन्न हुई।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व समिति सदस्यों के समन्वयी विचार-विमर्श से विविध कार्यक्रमों की श्रंखला सुनिश्चित की गई। कलेक्टर ने बैठक में समिति सदस्यों के सुझावों को सुनकर उस पर अमल भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिलसिंह कुशवाह, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित जिला पुरातत्व समिति के सम्मानीय सदस्यगण शामिल थे। समिति के सदस्यों नेे समस्त आमजन नागरिकों से कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने की विनम्र अपील की है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संरक्षण सहायक श्री राकेश शेंडे ने बताया कि बुरहानपुर उत्सव समारोह में प्रथम दिवस 27 नवम्बर को प्रदर्शनी, आनंदमेला एवं पारंपरिक आदिवासी नृत्य की प्रस्तृति दी जायेगी। वहीं नेपानगर जागृति कला केन्द के कलाकारों द्वारा 1857 के क्रांतिकारी भीमा नायक महानाट्य (150 कलाकार, 4 घोडे़ और 1 बैलगाड़ी) की शानदार प्रस्तुती दी जायेगी।
पांच राज्यों के कलाकारों द्वारा रंगारंग प्रस्तुती
समारोह के दूसरे दिन 28 नवम्बर को राजस्थान के कलाकारों द्वारा चक्री नृत्य, बाहर व लोकगीत, हरियाणा के कलाकारों द्वारा घुमर, पनिहारी, फाग व धमाल कोडियाँ, झारखण्ड राज्य के कलाकारों द्वारा छाउ व महिषासूर मर्दनी नृत्य, छत्तीसगढ़ राज्य के कलाकारों द्वारा पंथी नृत्य, ओड़िसा राज्य के कलाकारों द्वारा सबलपुरी, रातलशैली, दालखायी का शानदान नृत्य पेश करेगें। साथ ही विभिन्न शालाओं एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा कथक, भरत नाट्यम, आदिवासी नृत्य व लोकगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम से समारोह रोशन होगा।
समारोह के तीसरे दिन 29 नवम्बर को सागर के संतोष पांडे एवं कलाकारों द्वारा राई नृत्य बधाई, देवी नृत्य, हरदा से मन्साराम एवं कलाकारों द्वारा कोरकु नृत्य व सुदर्पण जनकल्याण समिति खण्डवा द्वारा गम्मत एवं गणगौर नृत्य नेपानगर जागृति कला केन्द्र द्वारा भगोरिया नृत्य और स्कूली एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभा प्रदर्शन में गीत नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक - 1
------
क्रमांक-50/967/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिले में युवा उत्सव 15 से 20 दिसम्बर के मध्य आयोजित होगा
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागी हिस्सा लेगें
बुरहानपुर - ( 17 नवम्बर ) - खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत जिले के शहरी एवं ग्रामीण प्रतिभागियों को जो सांस्कृतिक कार्यक्रम में रूचि रखते है। उनके प्रोत्साहन के लिए जिला स्तरीय ‘‘युवा उत्सव‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने बताया कि उक्त युवा उत्सव जिला स्तर पर 15 से 20 दिसम्बर 2015 के मध्य आयोजित किया जाना है। इस आयोजन में शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र के 15 से 35 वर्ष तक के बालक/बालिका/महिला/पुरूष प्रतिभागी कलाकार भाग ले सकते हैं। ईच्छुक कलाकार प्रतिभागी/संस्था/सांस्कृतिक युवा मण्डल के समूह इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है। वे पंजीयन 14 दिसम्बर 2015 तक कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 67 बहादरपुर रोड बुरहानपुर से 11 बजे से सांय 4 बजे तक कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर पंजीयन करा सकते हैं।
युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागियों को संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा। यह आयोजन स्व गायन शैली पर आधारित होगी एवं इसमें किसी प्रकार के विद्युतीय यंत्रों का उपयोग नहीं किया जायेंगा।
युवा उत्सव में यह होगी विधाएं
लोकनृत्य, लोकगीत (सामुहिक), एकल नाटक, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तानी, शास्त्रीय संगीत कर्नाटक, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीणा वादन, मृदंग, हारमोनियम लाईट, गिटार, मणिपुरी नृत्य, ओडिसी नृत्य, भरतनाट्यम, कथक नृत्य, कुचिपूडी, एवं वक्तत्व कलां (तत्कालिक) रहेंगी। जिसमें प्रत्येक विधाओं की समय सीमा निर्धारित की गई है।
------
क्रमांक-51/968/2015 सचिन/खेल
समाचार
सांडसकला पंचायत प्रभार संबंधी निर्देश जारी
बुरहानपुर - ( 17 नवम्बर ) - विकासखण्ड खकनार अंतर्गत ग्राम पंचायत साडंसकला का प्रभार संबंधी निर्देश जारी किये गये है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार महलगुराड़ा पंचायत सचिव श्री उदय महाजन को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सौंपा है।
------
क्रमांक-52/969/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता 19 व 20 नवम्बर को
आयोजित
बुरहानपुर - ( 17 नवम्बर ) - पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनान्तर्गत गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इसमें भारतीय उन्नत नस्ल की गायें जिनका दैनिक दुग्ध उत्पादन 4 लीटर प्रतिदिन है। वे दूध दे रही है। इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती है। उक्त प्रतियोगिता रेणुका कृषि उपज मण्डी प्रागण में 19 नवम्बर और 20 नवम्बर को आयोजित होगी।
पशु चिकित्सा सेवाऐं उपसंचालक श्री एम.के.शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालक अपनी भारतीय उन्नत नस्ल की गायें जैंसे काठियावाड़ी, साहीवाल, निमाड़ी व हरियाणा इत्यादि भाग लेना चाहते है। वे 18 नवम्बर तक कार्यालयीन समय में निकटतम पशु चिकित्सालय प्रभारी एवं उपसंचालक कार्यालय रेणुका रोड़ बुरहानपुर में पंजीयन करायें। साथ ही उन्होेनें इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पशुपालकों से भाग लेने का अनुरोध भी किया है। प्रतियोगिता में 19 का सायंकाल व 20 नवम्बर प्रातःकाल एवं सांयकाल का दुग्ध का मापन किया जायेगा। तत्पश्चात तीनों समय के औसत दुग्ध उत्पादन के आधार पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये व तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये और 7 गायों को 5-5 हजार रूपये के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये जायेगें।
------
क्रमांक-53/970/2015 सचिन/पशु.चि.से.
समाचार
जनसुनवाई में लगभग 36 आवेदन पत्र प्राप्त
कलेक्टर ने पात्रता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश
आवेदकों से रूबरू होकर राहत दिलाने किया आश्वस्त
बुरहानपुर/17 नवम्बर/ राज्य शासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार के अनुसार आज जनसुनवाई में लगभग 36 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने विभिन्न प्रकार की शिकायतें, समस्याऐं और मांग संबंधित प्रकरणों का निराकरण करने आवेदकों को आश्वस्त किया। जनसुनवाई में बीपीएल, रोजगार, स्वास्थ्य, अतिक्रमण आदि आवेदन आये। कलेक्टर ने आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभागों को भेजे।
जनसुनवाई में कोदरी निवासी सुपड़ु पिता रामदास ने डाक विभाग में जमा राशि दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने इस संबंध में डाक विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने निर्देशित किया। बिरोदा निवासी अशोक केशवराम महाजन ने जनसुनवाई में बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अधिक राशि का बिल प्राप्त हुआ है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को नियमानुसार जांच हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य व डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री बामनिया सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
टीपः फोटोग्राफ संलग्न क्र. 2 है।
------
क्रमांक-54/971/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment