जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
प्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रम के संबंध में बैठक 26 को
बुरहानपुर/21 अक्टूबर/आगामी 26 अक्टूबर को 1 नवम्बर को आयोजित होने वाले प्रदेश के स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के उद््ेश्य से बैठक का आयोजन किया गया है।
बैठक 26 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से समय सीमा की बैठक के साथ ही आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया करेंगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।
-------
क्रमांक-44/894/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
‘‘बहुरि करेगा कब‘‘ विषय माला पर बैठक संपन्न
बुरहानपुर/21 अक्टूबर/शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में व्यक्ति विकास प्रकोष्ठ के अंतर्गत समस्त सहा. प्राध्यापकों की उपस्थिति एवं प्राचार्य, डॉ.सुषील सोमवंषी की अध्ययक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रो.आर.एस.तिवारी, सहा.प्रा.हिन्दी, शास. पं.ज.नेहरू. महा. नेपानगर, श्री भागवत राठौर, शास.उ.मा.विद्यालय भातखेड़ा, नेपानगर, श्री ऐजाज हुसैन, सेवानिवृत्त प्रा.हिन्दी, सैफी गोल्डन जुबली कादरिया महाविद्यालय बुरहानपुर एवं श्री घनष्याम मालवी, वरिष्ठ समाजसेवी बुरहानपुर को व्याख्यानमाला में व्याख्यान देने हेतु आंमत्रित करने का निर्णय लिया गया। व्याख्यानमाला का आयोजन आगामी 28 अक्टूबर, 2015 को शासकीय महाविद्यालय में आयोजन किऐ जाने हेतु निर्णय लिया गया। इस बैठक में प्रचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. संगीता सोमवंषी, डॉ. प्रमोद चौधरी, प्रो. रफीक अंसारी, उपस्थित थे।
-------
क्रमांक-45/895/2015 सचिन/उ.शिक्षा
समाचार
गोपाल पुरूस्कार प्रतियोगिता खकनार विकासखण्ड में 30 व 31
अक्टूबर को
वहीं बुरहानपुर में 3 व 4 नवम्बर को प्रतियोगिता होगी
बुरहानपुर/21 अक्टूबर/ भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय पशुओं के पालन को बढावा देने एवं अधिक दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल पुरूस्कार योजना संचालित है। योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए है। जिनके पास भारतीय नस्ल की गाय उपलब्ध हो तथा गाय का दुग्ध उत्पादन 04 लीटर या उससे अधिक हो वह पशुपालक प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली गाय के तीन समय के दुग्ध उत्पादन का औसत चयन का आधार होगा।
उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाऐ डॉ.एम.के.शर्मा ने बताया कि योजना में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादित करने वाली भारतीय गौवंश गाय के पशुपालक को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7500 रूपये और तृतीय पुरस्कार 5000 रूपये दिया जायेगा।
विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता खकनार विकासखण्ड में 30 एवं 31 अक्टूबर को पशु चिकित्सालय खकनार में होगी। वहीं बुरहानपुर विकासखण्ड में 3 और 4 नवम्बर 2015 को प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्रतिभागी अपना पंजीयन विकासखण्ड चिकित्सालय में एक दिवस पूर्व तक करा सकते है।
-------
क्रमांक-46/896/2015 सचिन/पशु.वि.
समाचार
साधिकार अभियान अंतर्गत ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी
बुरहानपुर/21 अक्टूबर/ म.प्र. जन अभियान परिषद जिला बुरहानपुर में जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव के मार्गदर्षन में विकासखण्ड खकनार में बी.एस.डब्लू. के छात्र-छात्राओं और मेंटर्स द्वारा साधिकार अभियान अंतर्गत नवदुर्गा पंडालों में ग्राम मोहनगढ, घमनपुरा व नेपानगर में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। विकासखण्ड समन्वयक श्री अमजद खॉन ने बताया कि ग्रामीणों को इस मौके पर लाड़ली लक्ष्मी, जननी सुरक्षा, मुख्यमंत्री कन्या दान, मजदूर सुरक्षा योजना आदि शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान दी गई।
-------
क्रमांक-47/897/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment