Saturday, 21 November 2015

JANSAMPARK NEWS 15-9-15

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.

समाचार

नेशनल लोक अदालत 26 सितम्बर को

बुरहानपुर/15 सितम्बर/ माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं तहसील स्तर न्यायालयों में आगामी 26 सितम्बर 2015 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने कार्यालयों से संबंधित प्रकरणों को नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत कर निराकृत करवायें। उन्होनें बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन आदि से संबंधित मामलें, जाति, आय, निवासी प्रमाण पत्र संबंधित प्रकरण प्रस्तुत किये जायेगें। कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा संबंधित प्रकरण जैसेंः आंधी, ओलावृष्टि, आग, बाढ़, सूखा आदि से फसल, मकान, पशु हानि अन्य क्षति से प्रभावितों को सहायता देने प्रकरणों का निराकरण कराये जाने हेतु पूर्व से चिन्हित कर राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि तैयार सूची कार्यालय को भेजी जाये। 
इसी प्रकार नेशनल लोक अदालत में आपराधिक, दाण्डिक प्रकरण, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन, निगोशिएबल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चैंक बाउंस, कुटुम्ब, श्रम, राजस्व न्यायालय तथा अन्य प्रकार के प्रकरणों का निराकरण किया जाना प्रस्तावित है। 
-------
क्रमांक-47/800/2015                             सचिन/प्रशासन 


समाचार 

भावसा और सुख्ताखुर्द पंचायत सचिव निलंबित 

बुरहानपुर/15 सितम्बर/- भावसा और सुख्ताखुर्द ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन में निरंतर लापरवाही की गई। बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत भावसा ग्राम पंचायत के सचिव श्री सरदार तड़वी और सुख्ताखुर्द ग्राम पंचायत सचिव श्री पूनमसिंह थावरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 
यह कार्यवाही जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने की है। उन्होनें बताया कि दोनों सचिवों ने म.प्र.पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम-2011) के नियमों का उल्लघंन किया है। निलंबन अवधि में सचिवों का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत बुरहानपुर रहेगा। निलंबन अवधि में दोनों सचिवों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 
सीईओ ने ग्राम पंचायत भावसा सचिव पद का प्रभार श्री रघुनाथ भागवत महाजन सचिव ग्राम पंचायत बोरसर और सुख्ताखुर्द पंचायत सचिव का प्रभार श्री हमीद बेग सचिव ग्राम पंचायत झिरपांजरिया को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा है। 
-------
क्रमांक-48/801/2015                             सचिन/पं.ग्रा.वि.

समाचार 

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना हेतु प्रशिक्षण 23 और 24 को 

बुरहानपुर/15 सितम्बर/- जिले में संभाविक न्यादर्श पद्धति से फसल कटाई प्रयोग, सांख्यिकी योजना व राष्ट्रीय बीमा योजनाओं संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कलेक्टोरेट सभागार में 23 सितम्बर से 24 सितम्बर 2015 तक दिया जायेगा।  
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने बताया कि 23 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से सैद्धांतिक प्रशिक्षण सहायक सांख्यिकी अधिकारी ग्वालियर श्री आर.एन.राठौर द्वारा दिया जायेगा। वही उपसंचालक कृषि एम.एस.देवके द्वारा फसलों के विपुल पैदावार देने वाले बीजों एवं रासायनिक खादो के बारे में प्रशिक्षण देगें। इसी प्रकार 24 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। समस्त संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है। 
-------

क्रमांक-49/802/2015                             सचिन/भू-अभि.

समाचार 

शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिये रोजगार मेला आज 

बुरहानपुर/15 सितम्बर/ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। 
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त मेला सेवा सदन कॉलेज में आज 16 सितम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होगा। जिसमें 18 से 30 वर्ष के युवाओं एवं जो 8 वी कक्षा से स्नातक और आईटीआई योग्यताधारी युवा भाग ले सकते है। ईच्छुक उम्मीद््वार अपने साथ समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र व छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साईज के फोटो आदि अवश्य लाये। निजि क्षेत्र की कंपनियों द्वारा चयनित युवकों को उनकी योग्यतानुसार पदों हेतु चयन कर रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। जैसें टैªनीकर्मि, सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर, टेªनी, मशीन ऑपरेटर, अभिकर्ता/बीमा एजेन्ट और मार्केटिंग एक्जीक्योटिव इत्यादि पदों पर अवसर दिया जाना है। 
-------
क्रमांक-50/803/2015                             सचिन/रोजगार 

समाचार 

जनसुनवाई प्रकरण सुलझाने विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी 

कलेक्टर ने आवेदकों को दिलाई राहत 

बुरहानपुर/15 सितम्बर/ प्रत्येक मंगलवार के अनुसार जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने आज विभिन्न प्रकार की शिकायतें, समस्याऐं और मांग संबंधित प्रकरणों पर जनसुनवाई की। कलेक्टर ने इस दरम्यान आवेदकों के मसलों को सुलझानें विभागीय अधिकारियों से मोबाइल पर चर्चा की। जिसमें आवेदकों को राहत दिलाने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में बीपीएल, सीमांकन, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण आदि आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें कलेक्टर ने संबंधित विभागों को आवेदन निराकरण हेतु प्रेषित किये। 
कलेक्टर को ग्राम सीवल के किसानों ने बताया कि उनकी फसलों को जंगली सूअरों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। साथ ही बिजली की समस्या से निजाद दिलायें। कलेक्टर ने तहसीलदार नेपानगर को पटवारी के माध्यम से मौके पर फसलों का सर्वे करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही विद्युत विभाग को बिजली समस्या का शीघ्र निराकरण करने की हिदायत दी। 
जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य व डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री बामनिया और विद्युत विभाग कार्यपालन यंत्री श्री एन.डी.पूजारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 


टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्र.1  
-------
क्रमांक-51/804/2015                        सचिन/प्रशासन/फोटो 

समाचार

मां तुझे प्रणाम योजनान्तर्गत जिले से 20 युवक आज रवाना होगें 

बुरहानपुर/15 सितम्बर/ राज्य शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ‘‘मॉं तुझे प्रणाम‘‘ योजना संचालित है। योजनान्तर्गत जिले से युवाओं को भारत की अंर्तराष्ट्रीय सीमा बाडमेर राजस्थान से अवगत कराने हेतु आज 16 सितम्बर 2015 को बस द्वारा जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रानीसराय (पुलिस अधीक्षक कार्यालय) इन्दौर में उपस्थिति देना है। जिसके बाद सभी युवक 17 सितम्बर 2015 को विशेष टेªन द्वारा राजस्थान के लिये रवाना होंगे। इसमें सभी चयनित युवकों को अपने साथ यात्रा का स्मरण लिखने हेतु एक डायरी, पेन एवं आधा लीटर पानी सीमा पर शहीद हुये सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये अपने साथ ले जाना है।
जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने बताया कि चयनित युवकों में मनोज प्रेमंचद महाजन, रघुवंश रामबाबू मिश्रा, राहुल संतोष महाजन, दर्शन ज्ञानेश्वर कापसे, योगेश अमृतलाल चौहान, कमलेश अशोक महाजन, हरीष राजेश महाजन, कार्तिक गणेशलाल नागराज, धीरज जगदीश महाजन, अर्पित श्यामसिंह हजारी, सोहराब अकरम कुरैशी, अरविंद अशोक द्विवेदी, करण सुभाष पाटील, सुरज प्रकाश साल्वे, निखिलेश मटरूलाल मोर्य, मयुर मधुकर महाजन, रोहित राजु राउत, अजय दिनेश राउत, भावेश गणेश सोनार और शम्भू बाबुराव प्रजापति शामिल है। 
-------
क्रमांक-52/805/2015                          सचिन/खे.यु.क.  

समाचार

हिन्दी दिवस के अवसर पर ‘‘हिन्दी काव्य कार्यषाला सम्पन्न’’

बुरहानपुर/15 सितम्बर/ राज्य शासन उच्च षिक्षा विभाग निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर ‘‘हिन्दी काव्य कार्यषाला ’’आयोजित की गई। सर्वप्रथम मॉ सरस्वती पूजन सभी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना कर छात्राओं ने म.प्र. गान की प्रस्तुति दी। 
हिन्दी काव्य कार्यषाला में महाविद्यालय के विद्यार्थियों कु. संगीता पाटील, मनीषा सोनवणे, प्रियंका सोनवणे, तेजस्वी दास, सुरेष बड़ोले, धर्मेद्र सिसोदिया, तनवरी आलम ने अपनी कविताओं एवं भाषण के माध्यम से हिन्दी को समृद्ध बनाने तथा जन-जन तक पहुचाने का कार्य किया जायेगा। विषिष्ठ अतिथि शषिकान्त दुबे ने हिन्दी को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने की बात कही। नेपानगर अधिवक्ता श्री मुकेष नागर ने हिन्दी विषय में भारत ही नही सम्पूर्ण विष्व में कैसे रोजगार पाया जाया। हिन्दी में रोजगार प्राप्त कर कैरियर हेतु प्रकाश डाला। वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. बाबालाल वनग्रहे ने अपनी हिन्दी की स्वरचित कविता में हिन्दी को सुसज्जित कर समृद्ध एवं विकसित बनाने की जरूरत है। डॉ.सुरेन्द्र कुमार जैन ‘भारती’ ने सामाजिक परिवेष में मानवीय सभ्यता एवं संस्कृति को पहचान कर उस पर अमल करना होगा। साथ ही हिन्दी का उन्नत करने में शब्दो का ज्ञान तथा साहित्य का अध्ययन अत्यंत आवष्यक है। तभी हम हिन्दी को राष्ट्र भाषा के उच्चतम षिखर पर पहुचाया  जा सकता है। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ‘‘निर्झर’’ जी ने हिन्दी के शब्द भंडार को बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा सागर है जिसमें विष्व की सभी भाषाओं के शब्द समाऐ हुए है। सभी छात्र-छात्राऐं यदि दृढ संकल्पित होकर हिन्दी के शाब्दिक एवं भाषाई ज्ञान को समझ ले। तो यह देष की सुमधुर भाषा हिन्दी सम्पूर्ण विष्व की भाषा बन सकती है। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी ने हिन्दी को मॉ की उपमा देते हुए सच्चे अर्थाे में ज्ञान प्राप्त कर देष को विकसीत करने की बात कही। कार्यक्रम का धुआधार संचालन सहा.प्रा. डॉ. प्रमोद गुप्ता ने किया। आभार सहा.प्रा.प्रो. रफीक अंसारी ने माना। इस अवसर पर डॉ.प्रमोद चौधरी, डॉ.संगीता सोमवंषी, त्रिदीप कुलकर्णी, एस.के.पाराषर, महेन्द्र कुमार राणे, अंकित चौहान, दुर्गेष सराठे, प्रकाष भाल्से सहित बडी मात्रा में उपस्थित थे।

 
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्र.2 
-------
क्रमांक-53/806/2015                          सचिन/उ.शि./फोटो  

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...