जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
125 वीं वर्षगाठ संविधान दिवस के रूप में मनाई
बुरहानपुर - ( 26 नवम्बर ) - भारतीय संविधान के निर्माता डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 125 वी वर्षगाठ आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाई गई। कलेक्टोरेट कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने उपस्थित शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को भारत संविधान की उद्देशिका का वाचन कराया।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा, उद्योग महाप्रबंधक श्री आर.एस.ठाकुर, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके, जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविंद शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान, लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
टीप-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-1 और 2 शामिल है।
------
क्रमांक-78/995/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
भारतीय संविधान दिवस पर
भाषण प्रतियोगिता एवं शपथ का आयोजन
बुरहानपुर - ( 26 नवम्बर ) - राज्य शासन उच्च षिक्षा विभाग निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर में आज 26 नवम्बर 2015 को ‘‘संविधान दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें ‘‘भारतीय संविधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान कु. संगीता पाटील, कु. रोषन जहॉ, कु. मुब्बषिरा परवीन, धर्मेन्द्र सिसोदिया, जितू गवई, चन्द्रकुमार यादव ने संविधान की प्रस्तावना, मूल भूत विषेषताओं, मौलिक अधिकारो, कर्तव्यों, संविधान संषोधनों, नीति निर्देषक तत्वों संविधान में शामिल अनुसूचियों आदि पर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सहायक प्रध्यापक डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. संगीता सोमवंषी, प्रो. रफीक अंसारी, ग्रंथपाल सोनल विवरेकर ने भारतीय संविधान के निर्माण एवं संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय संविधान को विष्व का सबसे बडा एवं विस्तृत संविधान बताया। मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद चौधरी ने भारतीय संविधान की खूबिया बताते हुये इसेे देष की आत्मा करार दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये प्राचार्य डॉ. सुषील सोमवंषी ने कहा ही श्रीमद् भागवत गीता, कुरान शरीफ, बाईबिल, गुरू गं्रथसाहिब, को मानने वाले जहॉ एक ही धर्म विषेष के लोग होते है वहॉ भारतीय संविधान इन सभी धार्मिक ग्रंथो से उठकर सबसे पवित्र संविधान है जिसे सभी धर्माे के लोग स्वीकार कर उसका सम्मान करते है। तत्पष्चात् प्राचार्य द्वारा सभी सहा. प्राध्यापकों एवं छात्राओं को कर्तव्य निष्ठ रहने की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रमोद गुप्ता ने किया एवं आभार प्रो. सोलन विवरेकर ने माना । इस दौरान महाविद्यालय परिवार एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे ।
टीप-फोटोग्राफ संलग्न क्र.-3 शामिल है।
------
क्रमांक-79/996/2015 सचिन/उ.शिक्षा/फोटो
समाचार
अधिकारी, कर्मचारियो के आधार एवं पेन नंबर फीड कराएं
बुरहानपुर - ( 26 नवम्बर ) - जिला कोषालय अधिकारी अरविंद शर्मा ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बजट का निर्माण नवीन आई.एफ.एम.आई.एस. एपलीकेशन के माध्यम से किया जाना है। इस हेतु बजट मैड्यूल मंे बजट की एन्ट्री कर संबंधित बजट नियंत्रक अधिकारी को अनिवार्य रूप से भेजना सुनिश्चित करे। उन्हांेने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियो से कहा है कि अभी तक स्लिम पासवर्ड में अधिकारियो एवं कर्मचारियो के आधार नंबर एवं पेन नंबर अभी तक अंकित नहीं कराए गए है। शीघ्र ही प्रवृष्टि कराना सुनिश्चित करे। यदि आधार नंबर एवं पेन नंबर की प्रवृष्टि नही कराई गई तो संबंधित आहरण संवितरण अधिकारियों के इस माह के वेतन आहरित नही होेगे और इसकी समस्त जवादेही आहरण संवितरण अधिकारियो की होगी।
------
क्रमांक-80/997/2015 सचिन/कोषालय
समाचार
प्रसाद योजना संबंधी बैठक आज
बुरहानपुर - ( 26 नवम्बर ) - भारत सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के विकास के लिये ‘‘प्रसाद योजना‘‘ लागू की गई है। बुरहानपुर में प्रसाद योजना को सम्मिलित किये जाने एवं प्रारंभिक कार्य योजना तैयार करने संबंधी बैठक का आयोजित की गई है। यह बैठक आज 27 नवम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे कलेक्टोरेट सभागार में रखी गई है।
------
क्रमांक-81/998/2015 सचिन/प्रशासन
No comments:
Post a Comment