Saturday 21 November 2015

JANSAMPARK NEWS 4-11-15

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र. 

समाचार 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने अवैध रेत उत्खनन 10 प्रकरणों में 

2 लाख 29 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया 

बुरहानपुर/4 नवम्बर/- न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी बुरहानपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के 10 प्रकरणों में कुल 2 लाख 29 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। न्यायालय ने आरोपियों के विरूद्ध उक्त निर्णय पारित किया है। 
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने तहसीलदार/जिला खनिज अधिकारी द्वारा प्रस्तुत प्रकरण के आधार पर आरोपियों को जुर्माने से दण्डित किया है। इसमें बोरगांव पंधाना तहसील निवासी वाहन चालक राजू पिता खेमसिंह द्वारा 3 घनमीटर रेत का परिवहन टेªक्टर-ट्राली क्रमांक न्यू पासिंग महिन्द्रा 475 डी.आय.से कर रहा था। खनिज अधिकारी ने उक्त रेत परिवहन की जांच की। जिसमें परिवहनकर्ता के पास कोई भी दस्तावेज नहीं पाये गये। वाहन मालिक अशोक मांगीलाल यादव निवासी बोरगांव तहसील पंधाना है। जिला दण्डाधिकारी ने जिला खनिज अधिकारी के प्रतिवेदन आधार पर अनावेदकगणों को 18000/-रूपये जुर्माने से दण्डित किया है। 
इसी प्रकार टैक्टर ट्राली क्रमांक एम.पी.-12 ए.बी. 3200 के माध्यम से इतवारा निवासी वाहन चालक राहुल पिता ताराचंद अटकडे़ द्वारा नागझिरी से 2 घनमीटर रेत का परिवहन किया जा रहा था। वाहन स्वामी प्रकाश प्रजापति पर 14000/- रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है। इसी श्रृंखला में टैªक्टर-ट्रॉली बिना नंबर महिन्द्रा कंपनी लाल कलर का 475 डी.आई.से. वाहन चालक शेख गफूर शेख गफ्फार निवासी आजाद नगर व वाहन स्वामी रईस बक्ष निवासी आजाद नगर पर 18000/- रूपये, टैªक्टर-ट्राली बिना नंबर न्यू हांलेड 3037 इंजन क्रमांक जी.17027 वाहन चालक अभिषेक पिता गेंदालाल निवासी जसवाड़ी एवं वाहन मालिक जितेन्द्र रामेश्वर निवासी खण्डवा पर 20000/- रूपये, टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक-एम.पी.-68-ए-0213 वाहन चालक अयफाजउद््दीन पिता नियाजउद््दीन निवासी जैनाबाद व वाहन मालिक शेख सईद पिता शेख करीम पर 28000/- रूपये, टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक-एम.पी.-21 एन. 3781 वाहन चालक लालबाग सागरवाड़ी निवासी राजेन्द्र जाधव व गोपाल नगर निवासी सन्तुभाई उर्फ खेमचंद यादव पिता रामनाथ यादव पर 18000/-रूपये, टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक- एम.पी.-68 ए.बी.-0540 रहीपुरा निवासी वाहन चालक शिवा पिता जैसिंह व शेख साकिर मंडी बाजार पर 18000/-रूपये, टैªक्टर-ट्रॉली क्रमांक-सी.पी.एफ. 8781 बुधवारा निवासी शेख मेहमूद पिता शेख मजीद पर 18000/- रूपये, डम्पर ट्रक क्रमांक एम.पी.09 के.सी. 3555 निवासी जसवाड़ी खण्डवा वाहन चालक राजू पिता नामदेव पंवार व परसराम पिता मोतीराम निवासी सिंगोट खण्डवा पर 22000/- और टेªक्टर-ट्राली क्रमांक नया हरा ज्वाडियर बिना नंबर इंजन क्रमांक 391354 डी.के.008668 ए. से 3 घनमीटर रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिस पर भादखेड़ा निवासी वाहन चालक समाधान पिता राजू काकड़े व वाहन मालिक प्रमोद पिता शिवगीर निवासी नेर पर 55000/-रूपये का जुर्माना लगाया गया है।     
-------
क्रमांक-8/924/2015                        सचिन/राजस्व 

समाचार
जिले के 3 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में हुए शामिल 

अहुखाना, दहीहंडी एवं सिरसोदा के विकास हेतु मिलेंगे 20-20 लाख 
रू.

बुरहानपुर/4 नवम्बर/- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में मध्य प्रदेश राज्य को पहली बार शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत बुरहानपुर जिले के 3 ग्रामों अहुखाना, दहीहंडी एवं सिरसोदा को शामिल किया गया है, और भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा इन 3 गांव के विकास के लिए 20-20 लाख रूपये प्रति ग्राम के मान से कुल राशि रूपये 60 लाख स्वीकृत की गई है। कुल स्वीकृत राशि में से 30 लाख मध्य प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को जारी कर दी गई हैं। शेष राशि रूपये 30 लाख यथाशीघ्र जारी कर दी जाएगी।
     उल्लेखनीय है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य के 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति बाहुल्य, 262 ग्रामों में विकास किए जाने हेतु मंत्री श्री थावरचंद जी गेहलोत द्वारा राशि रूपये 20 लाख प्रति ग्राम के मान से राशि रूपये 52.40 करोड़ स्वीकृत किए गए है। इसमें से राशि रूपये 44.70 करोड़ मध्य प्रदेश शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को जारी कर दी गई है। शेष राषि रूपये 7.70 करोड़ शीघ्र जारी कर दी जाएगी। 
-------
क्रमांक-9/925/2015                        सचिन/सा.न्या.


समाचार 


एमडीएम अंतर्गत 1 अप्रैल से प्रभावी रियायती गैस सिलेण्डर खरीद हेतु 

अतिरिक्त व्यय प्रतिपूर्ति निर्देश 

बुरहानपुर/4 नवम्बर/- राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में एमडीएम के तहत 1 अप्रैल 2015 से अनुदान प्राप्त एलपीजी गैस सिलेण्डर की खरीदी पर अतिरिक्त व्यय की प्रतिपूर्ति हेतु निर्देश जारी किये गये है। 
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र शासन द्वारा राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को इस हेतु प्रतिपूर्ति नही की जावेगी। मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत एलपीजी सिलेण्डर्स बाजार भाव पर ही उपलब्ध होगें।  
-------
क्रमांक-10/926/2015                      सचिन/पं.ग्रा.वि.

समाचार

मध्यान्ह भोजन पकाने रसोईयों का मानदेय खातों में जमा 

बुरहानपुर/4 नवम्बर/- जिले की प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत अक्टूबर/नवम्बर/दिसम्बर 2015 कुल 3 माह का मानदेय 1000 रूपये के मान से शाला प्रबंधन समिति के खातों में आर.टी.जी.एस.के माध्यम से जमा कर दी गई है। 
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बुरहानपुर और खकनार को निर्देशित किया हैं कि उक्त राशि शाला प्रबंधन समिति द्वारा चेक द्वारा मानदेय का भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में जनशिक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है। वे प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं की शाला प्रबंधन समिति खातों में जमा राशि से अवगत कराना सुनिश्चित करें। 
-------
क्रमांक-11/927/2015                      सचिन/पं.ग्रा.वि.

समाचार

प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के लिये मध्यान्ह भोजन पकाने की 

लागत राशि खातों में जमा 

बुरहानपुर/4 नवम्बर/- जिले की लक्षित प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के लिये संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत अक्टूबर/नवम्बर/दिसम्बर 2015 माह में कुल 65 शैक्षणिक दिवसों की भोजन पकाने की राशि स्वयं सहायता समूह/शाला प्रबंधन समिति के खातों में आर.टी.जी.एस.के माध्यम से जमा कर दी गई है। 
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस संबंध में जनशिक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है। वे प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं की शाला प्रबंधन समिति एवं संलग्न स्वयं सहायता समूह के खातों में जमा राशि से अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें। 
-------
क्रमांक-12/928/2015                      सचिन/पं.ग्रा.वि.

समाचार

खकनार विकासखण्ड के 6 ग्राम पंचायतों के सचिव निलंबित 

बुरहानपुर/4 नवम्बर/- खकनार विकासखण्ड के तहत ग्राम पंचायत भौराघाट, सागफाटा, रामाखेड़ाखुर्द, सारोला, डवालीकलां एवं डवालीखुर्द और तेलियाथड़ के सचिवों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन में लापरवाही की गई। उक्त पंचायतों के सचिवों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन, समग्र पेंशन पोर्टल, मनरेगा, इंदिरा आवास योजना, विधायक/सांसद मद आदि कार्यो के संचालन में रूचि न लेना एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 
यह कार्यवाही जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने की है। उन्होनें बताया कि सचिवों ने म.प्र.पंचायत राज-ग्राम स्वराज अधिनियम-1993 एवं म.प्र. पंचायत सेवा (ग्राम पंचायत सचिव भर्ती और सेवा की शर्ते नियम-2011) के नियमों का उल्लघंन किया है। निलंबन अवधि में सचिवों का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत खकनार रहेगा। निलंबन अवधि में सचिवों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। 
इन सचिवों को किया निलंबित
निलंबित सचिवों में ग्राम पंचायत भौराघाट सचिव श्री कैलाश महाजन, सागफाटा सचिव श्री विलास पाटील, रामाखेड़ाखुर्द सचिव श्री कृष्णकुमार धानुक, सारोला सचिव श्री अनिल महाजन, डवालीकला एवं डवालीखुर्द सचिव श्री प्रकाश फतेसिंग और तेलियाथड़ ग्राम पंचायत सचिव श्री ज्ञानसिंग वास्कले शामिल है। 
ग्राम पंचायतों का प्रभार इन्हें सौंपा
सीईओ ने उक्त ग्राम पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत भौराघाट का प्रभार श्री गजानन पाटील, सागफाटा का श्री विरेन्द्रसिंह, रामाखेड़ाखुर्द का कु.श्वेता प्रजापति, सारोला का श्री तुकाराम पवार, डवालीकला का श्री मांगीलाल मार्को एवं डवालीखुर्द का श्री गोपीचंद तायडे़ वहीं ग्राम पंचायत तेलियाथड़ का प्रभार श्री रामदेव बुढ़ा को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा है। 
-------
क्रमांक-13/929/2015                      सचिन/पं.ग्रा.वि.

समाचार 

मुद्रा लोन शिविर 6 नवम्बर को 

बुरहानपुर/4 नवम्बर/-  आगामी 6 नवम्बर 2015 को लालबाग लोधीपुरा रोड़ स्थित शासकीय आईटीआई प्रशिक्षण केन्द्र बुरहानपुर में प्रातः 11.30 बजे मुद्रा ऋण शिविर आयोजित किया गया है। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री महेश कुमार मित्तल ने बताया उक्त शिविर के अंतर्गत पात्र आई.टी.आई. उत्तीर्ण डिप्लोमाधारकों को मुद्रा ऋण हेतु आवेदन बैंक ऑफ इण्डिया की शाखाओं द्वारा स्वीकार किये जायेगें। श्री मित्तल ने मुद्रा शिविर का अधिक से अधिक विद्यार्थियों से लाभ लेने का अनुरोध किया है। 
-------
क्रमांक-14/930/2015                      सचिन/जि.अ.बैं.

समाचार 

मिशन इन्द्रधनुष फेस-2 द्वितीय चरण के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु 

जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आज 

बुरहानपुर/4 नवम्बर/- मिशन इन्द्रधनुष फेस-2 द्वितीय चरण के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सफल संचालन हेतु जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक आज 5 नवम्बर 2015 को प्रातः 11 बजे आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक ने बताया कि बैठक कलेक्टोरेट सभागार में रखी गई है। 
-------
क्रमांक-15/931/2015                            सचिन/स्वास्थ्य 

समाचार 


सहकारी समितियों से बीज एवं खाद का भण्डारण कराकर उठाव शीघ्र

 कराये-श्रीमती सिंथिया 
 
कलेक्टर द्वारा कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता विभागों की 

समीक्षा

बुरहानपुर/4 नवम्बर/ राज्य शासन द्वारा किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की विविध हितग्राही मूलक योजनाएं संचालित है। साथ ही योजनाओं की अनुदान राशि किसानों को बैंक खातों के माध्यम से वितरित करें। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने आज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, सहकारिता आदि विभागों की गहन समीक्षा बैठक लेकर प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होनें उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके को सहकारी समितियों से बीज एवं खाद का उठाव शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि आगामी दिवसों में अंत्योदय मेला का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर ने इस हेतु कृषि उपसंचालक को निर्देश दिये कि मेले में एकीकृत कृषि को बढ़ावा देने के लिये फ्लैक्स, बैनर मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाये। स्वाईल हेल्थ कार्ड अंत्योदल मेले के माध्यम से वितरित करवाना सुनिश्चित करें। ताकि किसानों को मृदा परीक्षण कराने में सुविधा हो। मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में एम.पी.के. एवं सूक्ष्म तत्व के परीक्षण हेतु मशीन और रसायन की व्यवस्था की जाये। बैठक में कलेक्टर ने उद्यानिकी प्रभारी उपसंचालक सुश्री सानू मेश्राम को निर्देश देते हुए कहा कि मिट्टी में नमी की मात्रा कम होने के कारण मलचिंग पद्धति से जिले के कृषकों को सब्जी, फल, आदि को लगाने हेतु प्रेरित करें। ताकि कम पानी में अधिक से अधिक उत्पादन लिया जा सकें। कलेक्टर ने कहा कि सभी योजनाओं में भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें। पशु चिकित्सा विभाग से कहा गया है कि किसानों को खेती के साथ उन्नत किस्म के बकरी एवं मुर्गीपालन के लिये जागरूकत करें। ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति अधिक मजबूत की जा सकें। सहकारिता विभाग को निर्देशित किया गया है कि सहकारी समितियों का अंकेक्षण अवश्य किया जावे। इसके साथ ही सहकारी समितियों में उर्वरक भण्डारण में पर नजर रखे। किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति कराई जावे। जिले में बीज एवं उर्वरक की कमी नहीं होना चाहिए। इस अवसर पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग को समसामयिक तकनीकि जानकारी किसानों को देने हेतु निर्देश दिए गए। उपसंचालक कृषि ने विभागीय जानकारी का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उपसंचालक आत्मा श्री राजेश चर्तुवेदी ने कृषि सुधार कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यो तथा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। उद्यान विभाग प्रभारी उपसंचालक सुश्री सानू मेश्राम ने भी उद्यानिकी के क्षेत्र में योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाऐं श्री एम.के.शर्मा ने पशुपालन विभाग द्वारा पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, बकरी पालन, चारा विकास कार्यक्रम, उन्नत नस्ल पशुपालन आदि योजनाओं की प्रगति प्रस्तुत की। कलेक्टर ने पषुपालन विभाग उपसंचालक को 30 हजार कृत्रिम गर्भाधान लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देष दिये। साथ ही एम.पी.एग्रो डी.एम.ओ. को निर्देषित किया कि जिप्सम, बीज भण्डारण कोठी एवं पौधसंरक्षण यंत्रों का तत्काल उपलब्ध करायें। अधिसूचित पटवारी हल्का में बैंक एवं कृषि विभाग अऋणी एवं ऋणी कृषकों का फसल बीमा अवष्य करायें। कलस्टर के ग्रामों में लक्ष्यों की पूर्ति करना सुनिष्चित करें। सहकारिता विभाग श्री सी.एस.जुनागढे़ ने उर्वरक भण्डारण, सहकारी समितियों के अंकेक्षण आदि के परिपेक्ष्य में जानकारी दी। 


-------
क्रमांक-16/932/2015                        सचिन/कृषि/फोटो 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...