Saturday, 21 November 2015

JANSAMPARK NEWS 18-9-15

जिला जनसम्पर्क कार्यालय-बुरहानपुर (म.प्र.)

समाचार


जिले में अभी तक 695.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई

बुरहानपुर /18 सितम्बर/ जिले में वर्तमान मौसम में अभी तक 695.4 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 1025.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 68 मि.मी. वर्षा मापी गई है। वहीं नेपानगर और खकनार तहसील में 50-50 मि.मी.वर्षा हुई। अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरसिंह कछवाहे ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 821 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 530.3 मि.मी. खकनार में तथा 734.9 मि.मी. वर्षा बुरहानपुर तहसील में आकी गई है। 
-------
क्रमांक-63/818/2015                                 सचिन/भू.अभि. 


समाचार 


नवीन उद्योगो की स्थापना हेतु अवसर


आवेदन पत्र 23 सितम्बर तक आमंत्रित 

बुरहानपुर /18 सितम्बर/ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनान्तर्गत नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु युवाओं को शासन द्वारा सहायता एवं मार्गदर्शन देने की महती योजना प्रारंभ की गई हैं। योजना की विस्तृत जानकारी और लाभ लेने आवेदनकर्ता 23 सितम्बर 2015 तक उद्यानिकी कार्यालय में आवेदन पत्र्र जमा कर सकते है। 
उप संचालक उद्यान सुश्री शानू मेश्राम, ने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में केला चिप्स्, हलदी पावडर, मिर्च पावडर, केला पावडर, ग्रेडिंग पैकिंग युनिट, पपेन युनिट, अचार मुरब्बा निर्माण युनिट आदि उद्यानिकी पर आधारित उद्योगो हेतु शासन की ओर से अनुदान का प्रावधान है। योजना में लाभ लेने हेतु 18 से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग तक हितग्राहियों को लाभ दिया जावेगां। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रूपये 10 लाख तक लागत वाले उद्योग लगाये जा सकते हैं। जिसमें सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत (अधिकतम रूपये एक लाख) एवं बी.पी.एल., अ.जा., अ.ज.जा. एवं अन्य को 30 प्रतिशत अनुदान की पात्रता हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत विनिर्माण क्षेत्र के लिये रूपये 25 लाख और सेवा क्षेत्र के लिये 10 लाख तक के उद्योग लगाये जा सकते हैं। 
-------
क्रमांक-64/819/2015                               सचिन/उद्यान  

समाचार


दुकान आवंटन हेतु आवेदन पत्र 28 तक आमंत्रित

बुरहानपुर/18 सितम्बर/मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 में प्रावधान अनुसार 1/3 बुरहानपुर जिले में पात्र गठित पंजीकृत महिला स्व सहायता समूहों को दुकान आवंटित की जाना है। अब तक 6 दुकानों के लिये प्राप्त हुए आवेदन को छोड़कर इच्छुक महिला स्व समूह आवेदन पत्र 28 सितम्बर 2015 तक जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आवेदन पत्र भरने हेतु 12 सितम्बर निर्धारित की गई। जिसे बढ़ाकर 28 सितम्बर 2015 तक किया गया है। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि विस्तृत कार्ययोजना निर्धारित प्रक्रिया एवं आवेदन संबंधी जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। 
-------
क्रमांक-65/820/2015                               सचिन/खाद्य   

समाचार

सूचना के अधिकार के तहत जानकारी देने में लापरवाही बरतने पर 

कारण बताओं नोटिस जारी 

बुरहानपुर/18 सितम्बर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना नेपानगर की सहायक ग्रेड-2 श्रीमती ज्योति बागुल को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदन की जानकारी देने में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। सात दिवस में पत्र का जवाब चाहा गया है। संतोष जनक जवाब प्राप्त ना होने पर एकतरफा कार्यवाही की जायेगी। 
-------
क्रमांक-66/821/2015                               सचिन/ए.बा.वि. 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...