Saturday, 21 November 2015

JANSAMPARK NEWS 20-11-15

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र. 

समाचार

जिले में कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम के तहत 

प्रशिक्षण 22 लोगों को दिया जायेगा 

बुरहानपुर - ( 20 नवम्बर ) - कौशल उन्नयन विकास कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत द्वारा बुरहानपुर जिले के 22 आवेदकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसमंे अनुसूचित जाति 2, अनुसूचित जनजाति के 4 व पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के लिए 16 आवेदकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। पंजीकृत वी.टी.पी.संस्थाओं से प्रशिक्षण देने हेतु आवेदन 27 नवम्बर तक आमंत्रित किए गये है। प्रभारी प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग ने बताया कि इच्छुक संस्थाएं कार्यालयीन समय में जिला पंचायत बुरहानपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग शाखा से अधिक जानकारी प्राप्त कर आवेदन पत्र जमा कर सकते है। 
------
क्रमांक-58/975/2015                            सचिन/पं.ग्रा.वि. 

समाचार 

स्वाईन फ्लू की रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव हेतु उपाय


कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता बरतने के दिये निर्देश 

बुरहानपुर - ( 20 नवम्बर ) - भारत षासन द्वारा देश के आंकलन अनुसार इस बात की संभावना व्यक्त की गई है कि माह नवम्बर 15 से फरवरी 2016 के अवधि में संभावित स्वाईन फ्लू (एच-1 एन-1) के प्रकरणों मंे वृध्दी संभावित है। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने इसे गंभीरता से लेते हुऐ स्वास्थ्य विभाग को पूर्व से ही सतर्क रहने के निर्देष जारी किये है। उन्होनें विभाग से कहा है कि स्वाईन फ्लू (एच-1 एन-1) के मरीजो की स्क्रीनिंग, निदान, उपचार व रोकथाम की गतिविधियों मंे किसी भी प्रकार की ढिलाई नही बरतने और शासन द्वारा दिये गये दिषा-निर्देषो का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें। ताकि समय रहते इस पर नियंत्रण पाया जा सकें। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एच.एन.नायक ने बताया कि स्वाईन फ्लू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मैदानी कार्यकर्ताओं को भी सतर्क रहने के निर्देष जारी किये गये है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगो में जागरूक किया जा रहा है। जिला बुरहानपुर महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। इस दृष्टिकोण से स्वाईन फ्लू की रोकथाम, नियंत्रण एवं उपचार हेतु पूर्व से ही आवष्यक तैयारिया सुनिष्चित कर ली गई है। जिले मंे स्वाईन फलू के उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाईया एवं अन्य आवष्यक वस्तुओं की उपलब्धता पूर्ण कर ली गई है। जिले में सभी जमीनी स्तर के कर्मचारियों को अवगत कराया गया है कि यदि बुखार, तेज ठंड लगना, गला खराब होना, मांसपेषियों मंे दर्द, तेज सिरदर्द, खांसी कमजोरी आदि स्वाईन फ्लू के लक्षण दिखाई देते है। तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय मे संभावित मरीजो को रेफर किया जावे। ताकि शीघ्रता से जांच कर उपचार उपलब्ध हो सके। स्वाईन फ्लू रोगियों के केटेगरी ए के इलाज मे केवल एंटीहीस्टेमिनिक दवा के अलावा या साथ मे डीकन्जेस्टेंटेंट दवा का उपयोग करने संबंधी सभी स्वास्थ्य संस्थाओ मे निर्देष जारी किये गये है । स्वाईन फ्लू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु गंभीरता से एवं सजग रहते हुए हर संभव कार्यवाही की जायेगी। 

         स्वाईन फ्लू (एच-1 एन-1) 

स्वाईन फ्लू (एच-1 एन-1) बीमारी इन्फलूएन्जा ए (एच.1एन.1) वाईरस से होती है। 
यह वायरस मनुष्य मंे ड्रॉपलेट इन्फेक्षन से फैलता है। 
वायरस का इंक्यूबेषन पिरियड 1 से 7 दिन तक का होता है।
वायरस सख्त एवं ठोस जगह पर 24 से 28 घंटो जीवित रहता है।
वायरस कपड़ो एवं पेपर पर 8 से 12 घंटो तक साथ ही हाथों पर 15 मिनिट तक जीवित रह सकता है । 
स्वाईन फ्लू (एच1एन1) प्रकरण की परिभाषा

वह व्यक्ति जिसको बुखार के साथ सर्दी जुकाम, खांसी, गले मंे खराष एवं सांस लेने में तकलीफ के साथ ही 7 दिन के अंदर संभावित एवं कन्फर्म स्वाईन मरीज के सम्पर्क मंे आने पर या ऐसे स्थानो की यात्रा की हो जहां स्वाईन फ्लू (एच1एन1) के प्रकरण हो रहे है। या ऐसे स्थानों पर निवास किया हो जहां एक या एक से अधिक प्रकरण हुये हो । 

स्वाईन फ्लू की जांच

जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्वाईन फ्लू (एच-1 एन-1) के संभावित रोगियो की स्क्रीनिंग/स्वास्थ्य परीक्षण हेतु एक सर्दी खांसी जांच केन्द्र ( स्क्रीनिंग कक्ष) की स्थापना की गई है। जो कि 24 घंटे कार्यरत रहेगा। 
बचने के उपाय 

मुंह एवं नाक को कपड़ो से ढके। खांसने वाले से दूरी बनाये रखें। हाथो को नियमित रूप से साबून से अच्छी तरह धोना और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए। संतुलित एवं पौष्टिक भोजन का सेवन करें। हाथो से आंख नाक एवं मुंह छूने से बचें। 
 बच्चों को बुखार, खांसी, गले मे खराष, संास लेने मंे तकलीफ के लक्षण होने पर उन्हंे स्कूल भीडवाले स्थान मंे न भेंजे । 
लक्षण पाये जाने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार ले। 

स्वाईन फ्लू का उपचार 

स्वाईन फलू से ग्रसित मरीज का उपचार पूर्णतः संभव है। समय पर टेमी फ्लू टेबलेट मरीज को देने से स्वाईन फलू की बीमारी पूरी तरह से ठीक हो जाती है। जिले में षेड्यूल - एक्स के 3 लायसेंसी का चिन्हांकन किया गया है। जैसे अपना मेडिकोज, निमाड़ मेडिकल एवं विजय मेडिकल एजेंसी प्राईवेट मेडिकल स्टोर्स लायसेंस होल्डर्स है। इन मेडिकल स्टोर्स पर टेमी फ्लू एवं स्वाईन फ्लू के वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। 
कंट्रोल रूम -

स्वाईन फलू की जानकारी के लिये जिला चिकित्सालय ,बुरहानपुर मे कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा । किसी भी व्यक्ति को स्वाईन की जानकारी, जांच एवं उपचार की निःषुल्क सलाह दी जावेगी। 
समस्त ए.आर.आई. प्रकरणो की जानकारी तुरंत कॉल सेंटर के दूरभाष नं. 07325 254964-65 पर अनिवार्य रूप से दी जावे।  
------
क्रमांक-59/976/2015                              सचिन/स्वास्थ्य  

समाचार 

सुपोषण अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण 

स्नेह षिविर प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बुरहानपुर - ( 20 नवम्बर ) - सुपोषण अभियान वर्ष 2015-16 अंतर्गत द्वितीय चरण हेतु जिले के समस्त परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों का जिला स्तरीय उन्न्मुखीकरण प्रषिक्षण आयोजित किया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने अभियान अंतर्गत स्नेह षिविरों की पूर्व तैयारी तथा परियोजना एवं ग्राम स्तर के प्रषिक्षण संबंधी मापदंण्ड ग्राम की मेपींग, षिविर स्थल हेतु मूलभूत सुविधा एवं आवष्यक संषाधन की व्यवस्था करने अभियान तहत् चिन्हिाकिंत किये गये बच्चों के घरों के बहार मार्कीग करना, विभिन्न प्रकार के पोषण आहार की मात्रा एवं गुणवत्ता निर्धारित मापदंण्ड अनुसार देना, तथा पर्यवेक्षकों को 12 दिवसीय षिविर के प्रतिदिन में उपस्थित होकर विभिन्न विषयों पर बच्चों की माताओं की काउन्सलींग करने के निर्देश दिये। उन्होनें प्रषिक्षण हेतु विभाग से प्राप्त सुपोषण कुंजी, गांव की पोषण कार्ययोजना पुस्तिका, संवाद कार्ड, चाईल्ड फ्रोफाई कार्ड का उपयोग को बेहतर रूप से सुपोषण अभियान को सुदृढ़ करने हेतु ध्यान दिये जाने की आवष्यकता से अवगत कराया। वर्ष 2015-16 अंतर्गत द्वितीय चरण का सुपोषण अभियान 07 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2015 तक 27 वार्ड/ग्रामों में आयोजित किया जावेगा। परियोजना अधिकारी एंव पर्यवेक्षकों द्वारा प्रथम चरण के षिविरों के प्रेरणादायक अनुभव से अवगत कराया गया।  
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-1
------
क्रमांक-60/977/2015                       सचिन/ए.बा.वि./फोटो   

समाचार 

स्वाधार गृह नवीन योजनान्तर्गत प्रस्ताव आमंत्रित

बुरहानपुर - ( 20 नवम्बर ) - भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वाधार गृह के नाम से महिलाओं के पुनर्वास के लिए नवीन योजना प्रारंभ की गई है। जिनकी क्षमता 30 महिलाओं की होगी। आवश्यकता के आधार पर गृह का विस्तार कर 50 या 100 महिलाओं की क्षमता का भी किया जा सकता है। पात्रता रखने वाली संस्थाऐं किराये के भवन में भी स्वाधार गृह संचालित करने हेतु प्रस्ताव दे सकती है। प्रत्येक महिला के लिए रहने की जगह 80 वर्गफीट रहेगी। साथ ही बाथरूम, टायलेट, डायनिंग हॉल और बहुउद्देशीय कक्ष होने चाहिये। सहायक सेवाओें के रूप में उन्हें कानूनी सेवायें, व्यावसायिक प्रशिक्षण, चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श सेवायें उपलब्ध करवाना होंगी। उक्त स्वाधार गृह शुरूआत में 5 वर्ष के लिये ही स्वीकृत किया जावेगा। इसके बाद इस संबंध में भारत सरकार द्वारा निर्णय लिया जावेंगा। नवीन योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय, बुरहानपुर में प्राप्त कर सकते है। ईच्छुक संस्थाऐं/व्यक्ति दस दिन में अपने प्रस्ताव उक्त कार्यालय में जमा करा सकते है।  
------
क्रमांक-61/978/2015                             सचिन/म.स.वि.

समाचार

पंचायत ग्रामीण विकास विभाग में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं 

की समीक्षा बैठक संपन्न 

लंबित पडे़ निर्माण कार्य शीघ्रता से पूरा करें-श्रीमती सिंथिया 

इंजिनियर फील्ड में जाकर कार्यो की मॉनीटरिंग करें 

बुरहानपुर - ( 20 नवम्बर ) - जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, इंदिरा आवास, सी.एम.आवास योजना, एस.आर.एल.एम सहित अन्य योजनाओं की गहनता से समीक्षा की। 
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, बुरहानपुर जनपद सीईओ श्री राकेश शर्मा, खकनार सीईओ श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन अधिकारी श्री सोलंकी, परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौरी, श्री प्रवीण गुप्ता सहित दोनों विकासखण्ड के एडीओ, पीसीओ व उपयंत्री मौजूद रहे। 

शौचालय निर्माण कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करने निर्देश 

कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अभियान की गहनता से समीक्षा करते हुए सभी उपयंत्रियों को शौचालय एवं समस्त निर्माण कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। साथ ही शौचालय निर्माण की पोर्टल पर एन्ट्री अनिवार्य रूप से दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होनें धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्यो पर नाराजगी भी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि एक पंचायत में 5 से 8 टीमों को लगाकर शौचालय निर्माण कार्य पूरा करने एवं गुणवत्ता के साथ बनाने की हिदायत दी। शौचालय बनाना आसान है। लेकिन उसका रख-रखाव व उपयोग करना चुनौतीपूर्ण है। इसें लोगों की आदत में लाना होगा। इसके लिये अभियान चलाकर समुदाय की मानसिकता बदलनी होगी। इस हेतु सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने ग्राम पंचायतों में जाकर स्कूल और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से समन्वय कर साफ-सफाई हेतु कार्यक्रम आयोजित करवायें। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। सप्ताह में 3 दिवस नालियों की सफाई और लोगों को यह भी बताये कि कचरा एकत्र कर एक चिन्हित स्थल पर ही डाले। मोटीवेटरों का भी सहयोग ले। जो घर-घर जाकर लोगों को समझाईश देगें। ताकि गांव स्वच्छ और सुंदर रहे। सभी संबंधित अधिकारी फील्ड में जाकर निर्माण कार्यो की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें। किस पंचायत में कितना कार्य पूर्ण और कितना शेष है। उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। 

स्मार्ट विलेज की जानकारी

कलेक्टर ने सभी को स्मार्ट विलेज की जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट विलेज के तहत स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टर, आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति, कृषि ग्रामीण विस्तार अधिकारी, स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की उपस्थिति आवश्यक होना चाहिए। स्मार्ट विलेज में सुविधाऐं अपडेट होना चाहिए। 
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक-2
------
क्रमांक-62/979/2015                       सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो

समाचार

जिले की 14 वीं बैंक ऑफ इण्डिया की नवीन शाहपुर शाखा का शुभारंभ
बुरहानपुर - ( 20 नवम्बर ) - जिले की 14 वीं बैंक ऑफ इण्डिया की नवीन शाहपुर शाखा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर श्री महेश सूर्यकांत चौहान, श्री वामनराव पंडित, श्री रामभाउ लाण्डे, श्री सुनील महाजन, श्री दादाराव महाजन, बैंक ऑफ इण्डिया खण्डवा अंचल के श्री एस.के.वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकगणों की उपस्थिति में मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर मार्ल्यापण कर शाखा का उद्घाटन किया गया। 
इस मौके पर सभी गणमान्य नागरिकों ने शाहपुर शाखा के खुलने पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही शाखा के प्रगति हेतु शुभकामनाऐं भी दी। उद्बोधन में आंचलिक प्रबंधक श्री वर्मा ने बैंक ऑफ इण्डिया की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें कहा कि जिले की 14 वीं शाहपुर शाखा के प्रारंभ होने से लोगों को उत्कृष्ट बैंक की सभी सेवाऐं दी जायेगी। इससे नगर का आर्थिक विकास में तेजी आयेगी। इस मौके पर बैंक के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक श्री महेश कुमार मित्तल ने आभार व्यक्त किया। 
------
क्रमांक-63/980/2015                               सचिन/अ.बैं.

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...