जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
दुकान आवंटन हेतु आवेदन पत्र 12 सितम्बर तक आमंत्रित
बुरहानपुर/9 सितम्बर/मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 में प्रावधान अनुसार 1/3 दुकानों का आरक्षण निर्धारण बुरहानपुर जिले में पात्र गठित पंजीकृत महिला स्व सहायता समूहों को दुकान आवंटित की जाना है। इच्छुक महिला स्व समूह आवेदन पत्र 12सितम्बर 2015 तक जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि रिक्त दुकानों की संख्या निम्नानुसार है। जिनमें बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत27, खकनार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत 30 और नगर पंचायत शाहपुर में 01 दुकान शामिल है। तदानुसार विस्तृत कार्ययोजना निर्धारित प्रक्रिया एवं आवेदन संबंधी जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
---------
क्रमांक-22/775/2015 सचिन/खाद्य
समाचार
गौण खनिज रेत तीन खदानों की ई-नीलामी 8 अक्टूबर को
बुरहानपुर/9 सितम्बर/जिले में गौण खनिज रेत की कुल तीन खदानों की ई-नीलामी 8 अक्टूबर 2015 को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक होगी। इन रेत खदानों में बोरगांवखुर्द, बसाड़, जैनाबाद-ताप्ती-जयसिंगपुरा सम्मिलित है। जिनकी शासकीय दरे क्रमशः 31,73,125/- रूपये, 62,50,125/- और64,70,000/- रूपये निर्धारित है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही की जावेगी। यह जानकारी सहायक खनिज अधिकारी श्री अशोक सिंगारे ने दी। उन्होनें बताया कि इच्छुक बोलीदार/व्यक्ति किसी भी समय में ऑनलाईन पोर्टल www.mpeproc.gov.in एवं http://EKhanij.mp.gov.in पर विस्तृत जानकारी खदानवार प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसी भी कार्यदिवस में बोलीकर्ता/व्यक्ति द्वारा खदान संबंधित क्षेत्रों का अवलोकन किया जा सकता है।
---------
क्रमांक-23/776/2015 सचिन/खनिज
समाचार
म.प्र.मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस 14 सितम्बर को
निःशक्तजनों में जागरूता हेतु कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/9 सितम्बर/राज्य शासन निर्देशानुसार मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग स्थापना दिवस 14 सितम्बर 2015 को मनाया जायेगा। इस अवसर पर निःशक्तजनों के अधिकार और शासकीय योजनाओं की उन तक पहंुच विषय पर जागरूकता कार्यक्रम होगें। कार्यक्रम स्थानीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में 14 सितम्बर 2015 को दोपहर 2 बजे होगा।
यह कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के मुख्य आतिथ्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि महापौर श्री अनिल भोंसले होगें। इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला महिला बाल विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी, स्वयंसेवी संस्था सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहेगें। म.प्र.मानव अधिकार आयोग जिला संयोजक श्रीमती मेघा भिडे़ ने बताया कि ‘‘निःशक्तजनों के अधिकार और शासकीय योजनाओं की उन तक पहुंच‘‘ विषय पर जागरूकता लायी जायेगी। इस मौके पर निःशक्त बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने ईच्छुक निःशक्त छात्र/छात्राऐं अपने नाम स्कूल प्राचार्य के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग,सामाजिक न्याय विभाग एवं निःशक्तजन कल्याण में प्रस्तुत कर सकते है।
---------
क्रमांक-24/777/2015 सचिन/मा.अ.आ.
समाचार
आतिशबाजी अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त हेतु आवेदन आमंत्रित
अंतिम तिथि 18 सितम्बर
बुरहानपुर/9 सितम्बर/ जिले में आयुध एवं विस्फोटक विधि तथा विस्फोटक नियम 2008 के अनुसार दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर कलेक्ट्रेट कार्यालय (आवक शाखा) में अंतिम तिथि 18 सितम्बर 2015 तक कार्यालयीन समय में स्वीकार किए जावेगे। इच्छुक आवेदक स्थानीय निकाय एवं ग्राम पंचायत द्वारा चयनित स्थलों पर दुकान लगाने हेतु अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त करने शीघ्र आवेदन प्रस्तुत करंे।
डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने इस संबंध में बताया कि विस्फोटक नियम 2008 की अनुसूची प्ट भाग-2 नियम 100 व 113 के अनुसार जारी की जाने वाले उक्त अस्थाई अनुज्ञप्ति हेतु शुल्क 500 रूपये है। जो निर्धारित शीर्ष में चालान द्वारा बैंक में जमा कर निर्धारित प्रपत्र में (मय आवेदक के छायाचित्र) आवेदन पत्र प्रस्तुत किये जाए। आवेदन पत्र के साथ आवेदक द्वारा अपना एक नवीनतम पासपोर्ट आकार का छायाचित्र (पृष्ठ भाग पर स्वयं के हस्ताक्षर व नाम अंकित) पृथक से संलग्न किया जाना है। जो कि कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कार्यालय से जारी की जाने वाली अस्थाई अनुज्ञप्ति पर चस्पा किया जावेगा।
उन्होनें बताया कि जिन आवेदकों द्वारा वर्ष 2014 में दीपावली पर्व पर आतिशबाजी के कब्जे और विक्रय करने के लिए अस्थाई अनुज्ञप्ति प्राप्त की गई थी। वह विगत वर्ष जारी मूल अनुज्ञप्ति को अपने आवेदन पत्र के साथ संलग्न करेगें।
-------
क्रमांक-25/778/2015 सचिन/राजस्व
समाचार
ग्राम सिरसौदा एवं सांईखेड़ा में स्वच्छता मास्टर टेनर्सो ने जगाई अलख
ग्राम को शौच मुक्त बनाने हेतु घर-घर जाकर दी दस्तक
बुरहानपुर/9 सितम्बर/स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मास्टर टेनर्स श्री धोण्डू प्रजापति द्वारा ग्राम सिरसौदा में स्वच्छता को लेकर अलख जगाई। साथ ही उन्होनें ग्राम को शौच मुक्त बनाने हेतु घर-घर जाकर दस्तक दी। श्री प्रजापति ने ग्रामीणों बताया कि बाहर शौच करने से जीव-जन्तुओं के कांटने का खतरा होता है। जिससें जीव-जन्तु के जहर से जीवन भी समाप्त हो सकता है। खुले में शौच करने से गंदगी पर मक्खियां बैठती है। वही मक्खियां हमारे भोजन को अशुद्ध करती है। कीटाणु भोजन व पानी के माध्यम से हमारे शरीर में जाते है। जिससें उल्दी, दस्त, डेंगू, मलेरिया आदि अन्य गंभीर बीमारिया होती है। उन्होनें ग्रामीणों को अवगत कराया कि बहु, बेटी व माताओं के लिये घर में शौचालय नही होने से शौच करने बाहर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें शर्मिन्दगी होती है। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए सभी ग्रामीणजन अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण करें। साथ ही उसका उपयोग भी करें। इसी प्रकार ग्राम सांईखेड़ा में मास्टर टेनर्स रूपाली महाजन ने आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोने की सीख दी। इस अवसर पर सरपंच धनश्री ईश्वर पाटील, सचिव प्रवीण चौधरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
---------
क्रमांक-26/779/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि./फोटो
No comments:
Post a Comment