जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर ने एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों के मध्य किया
कार्य विभाजन
बुरहानपुर/5 नवम्बर/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने जिले में न्यायालयीन कार्यो को सुचारू रूप से संचालन करने के लिये समस्त राजस्व अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। कलेक्टर ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं नायब तहसीलदारों के मध्य कार्यो का विभाजन किया है। उन्होनें उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सौपें गये कार्यो विभाजन अनुसार चार्ज का आदान-प्रदान कर सूची जिला कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इनके मध्य किया कार्य विभाजन:- कलेक्टर ने अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन किया है। जिनमें अनुविभागीय दण्डाधिकारी बुरहानपुर श्री काशीराम बड़ोले धारा-110 व क्षेत्राधिकार बुरहानपुर अंतर्गत समस्त आरक्षी केन्द्र होगा। वहीं अनुविभागीय दण्डाधिकारी नेपानगर श्री शंकरलाल सिंगाडे धारा-110 नेपानगर अंतर्गत समस्त आरक्षी केन्द्र, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बुरहानपुर श्री जी.एस.गहरवार धारा-107, 116, 151 व 109 एवं आरक्षी केन्द्र सिटी कोतवाली व लालबाग, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री मुकेश काशिव धारा-107, 116, 151, व 109 आरक्षी केन्द्र शाहपुर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री दिवाकर सुलिया धारा-107, 116, 151, व 109 आरक्षी केन्द्र शिकारपुरा व गणपति नाका, नेपानगर तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी धारा-107, 116, 151, व 109 आरक्षी केन्द्र नेपानगर व निम्बोला और खकनार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री अनिल सपकाले धारा-107, 116, 151, व 109 आरक्षी केन्द्र खकनार क्षेत्र क्षेत्राधिकार होगा।
-------
क्रमांक-17/933/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण 12 दिसम्बर को
बुरहानपुर/5 नवम्बर/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 12 दिसम्बर 2015 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। यह राष्ट्र स्तरीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बुरहानपुर जिला व तहसील मुख्यालय पर आयोजित की गई है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में अपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इस्टूमेन्ट एक्ट के तहत चैक बाउन्स प्रकरण, कुटुम्ब, ग्राम, राजस्व न्यायालय तथा आदि प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। कलेक्टर ने इस संबंध में सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है। उन्होनें जारी निर्देशों में कहा कि जिला एवं तहसील स्तर के राजस्व न्यायालयों में 12 दिसम्बर 2015 को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराया जाये। जिसकी आवश्यक तैयारियां कर समस्त विभागों के समझौते योग्य लंबित/प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को पूर्व से चिन्हित कर उनकी सूची 20 नवम्बर 2015 तक कार्यालय में प्रस्तुत करे।
-------
क्रमांक-18/934/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
पशुपालन प्रशिक्षण शिविर आज
बुरहानपुर/5 नवम्बर/ इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मर्या. इंदौर के तहत जिले की समस्त दुग्ध सहकारी समितियों के तत्वावधान में पशुपालन शिविर का आयोजन किया गया है। यह प्रशिक्षण शिविर आज 6 नवम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक गुजराती मोड वणिक समाज धर्मशाला में संचालित होगा। पशुपालन प्रशिक्षण राजस्थान कोटा से आये डॉ महेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा दिया जायेगा।
-------
क्रमांक-19/935/2015 सचिन/सांची
समाचार
विकासखण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता संपन्न
हर किसान के घर में बेटी और गाय होना चाहिए-श्री पाटील
बुरहानपुर/5 नवम्बर/ बुरहानपुर विकासखण्ड स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए थे। इस दौरान प्रतियोगिता में 9 गायों के पशुपालकों ने हिस्सा लिया था।
‘‘हर घर में बेटी,
हर घर में गाय,
यह है खुशहाली की राह।
प्रतियोगिता में झिरी निवासी जोधा पिता लक्ष्मण की गाय ने 13.860 लीटर दूध देकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय पुरस्कार प्रतापपुरा निवासी विनोद सोहनलाल की गाय ने 12.600 लीटर दूध देकर प्राप्त किया। वहीं झिरी निवासी लक्ष्मण की गाय ने 11.600 लीटर दूध देकर तृृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम पुरूस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 500 रूपये वहीं तृतीय पुरस्कार 5000/- रूपये प्रदत्त किये गये।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्री किशोर पाटील ने कहा कि हर किसान के घर में बेटी और गाय होना चाहिए। तभी किसान के घर में समृद्धि आयेगी। पशु चिकित्सा सेवाऐं उपसंचालक डॉ.एम.के.शर्मा ने पशुपालकों को जानकारी देते हुए बताया कि शंकर नस्ल के बजाय भारतीय नस्ल की गाय ज्यादा फायदेमंद होती है। सांची दुग्ध संघ प्रबंधक श्री एस.जी.जाधव ने कहा कि गाय के दूध, गोबर, गौमूत्र और सहवास से मनुष्य स्वास्थ्य उत्तम रहता है। वहीं सिविल सर्जन जिला पशु चिक्तिसा सेवाऐं श्री ए.के.वर्मा ने पशुपालकों से कहा कि विदेशी नस्ल की गाये के प्रबंधन की तरह देशी नस्ल की गाय का प्रबंधन करने से दुग्ध उत्पादन अधिक प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.हेमन्त शाह ने पशुपालकों को गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता एवं योजना पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विकासखण्ड स्तरीय कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्री नवाब हुसैन, पशुपालन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी सहित अन्य पशुपालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री आर.के.लाड़ ने किया।
गोपाल पुरस्कार योजना के तहत की गई पहल
गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में भाग लेने वाली गायों का प्रथम दिवस का 35 लिटर दूग्ध मुख एवं बधिर स्कूल के छात्रावास में प्रदान किया। वहीं दूसरे दिन का 37 लीटर दूध आवासीय विद्यालय में प्रदाय किया गया। तीसरे दिन का दूध 27 लीटर मुख बधिर छात्रावास को गौपालक तथा विभाग की सहमति से प्रदत्त किया गया। इस कार्य को सभी लोगों ने सराहा।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न 1, 2, 3, 4 और 5 शामिल है।
-------
क्रमांक-20/936/2015 सचिन/पशु/फोटो
समाचार
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने प्रशिक्षण आयोजित
बुरहानपुर/5 नवम्बर/ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने एवं आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड, मोबाईल नंबर और समग्र आईडी से प्रत्येक परिवार को जोड़ा जाना है।
इसी उदद््ेश्य से आज कलेक्टोरेट सभागार में समस्त तहसीलदारों व सीएमओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उक्त कार्यवाही को प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2015 तक अंजाम देगें। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल, एसडीएम श्री के.आर.बडोले, तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार, नेपानगर तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी, खकनार तहसीलदार श्री अनिल सपकाले, नेपानगर सीएमओ श्री राजेश मिश्रा, शाहपुर सीएमओ श्री जी.पी.गुहा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी सहित मास्टर टेनर्स उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रगणको को प्रशिक्षण सुव्यवस्थित एवं बेहतर ढंग से दिया जाये। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि ना हो पाये। प्रशिक्षण के पहले दिन से ही भरे हुए फार्मो का अवलोकन अनिवार्य रूप से करें।
जनगणना कार्य निदेशालय भोपाल से आये सहायक निदेशक श्री नमित यादव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सांख्यिकी अधिकारी श्री अजय कुमार द्वारा गुणवत्ताकार्य की मॉनीटरिंग की गई।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न 6 शामिल है।
-------
क्रमांक-21/937/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment