जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
उपार्जन वर्ष 2015-16 के लिये किसानों का पंजीयन 12 अक्टूबर
तक
बुरहानपुर/30 सितम्बर/ राज्य शासन द्वारा जिले में खरीब उपार्जन वर्ष 2015-16 में किसानों के मोटा अनाज ज्वार एवं मक्का की खरीदी की जाना है। इस हेतु किसानों का पंजीयन 8 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक खरीदी केन्द्रों पर किया जायेगा।
यह जानकारी जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री बामनिया ने देते हुए बताया कि जिले में ज्वार एवं मक्का खरीदी हेतु पांच केन्द्र स्थापित किये गये है। जिनमें सेवा सहकारी संस्था लोनी, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था शाहपुर, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था एमार्गिद (लोधीपुरा), आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सीवल और आदिमजाति सेवा सहकारी संस्था तुकईथड़ शामिल है। उक्त खरीदी केन्द्रों पर संलग्न सर्विस एरिया ग्राम अनुसार किसान पंजीयन के समय ऋण पुस्तिका, बैंक खाता नंबर, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से जमा करावे। साथ ही निर्धारित समय अवधि में अपना पंजीयन अवश्य कराये।
-------
क्रमांक-86/841/2015 सचिन/खाद्य
समाचार
अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर 2 अक्टूबर को
बुरहानपुर/30 सितम्बर/जिला बुरहानपुर अंतर्गत अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम बादखेडा में गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर सदभावना शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री अरूण महाजन ने दी।
-------
क्रमांक-87/842/2015 सचिन/आ.वि.
समाचार
जिला व विकासखण्ड स्तर पर विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन
बुरहानपुर/30 सितम्बर/ खेल एवं युवक कल्याण विभाग बुरहानपुर द्वारा 01 अक्टूबर 2015 को विकासखण्ड खकनार स्तर पर नेहरू स्टेडियम नेपानगर में प्रातः 9 बजे से एवं विकासखण्ड बुरहानपुर स्तर पर 3 अक्टूबर 2015 को नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में प्रातः 9 बजे खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित की जाना है। इसी प्रकार जिला स्तर पर फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन 5 अक्टूबर 2015 को नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में प्रातः 9 बजे किया जायेगा। जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में खो-खो, कब्बड्डी, वॉलीवाल, एथेलेटिक्स खेल हेतु भाग लेने वाले खिलाड़ियों की न्यूनतम आयु 31 दिसम्बर 2015 की स्थिति में 16 वर्ष से कम होना चाहिए।
बालक/बालिका खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये प्रतियोगिता के पूर्व निर्धारित आवेदन पत्र, बोर्ड की अंकसूची या जन्म प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साईज फोटो आवेदन पत्र के साथ जमा करना अनिवार्य है। प्रतियोगिता में शहरी एवं ग्रामीण खिलाड़ी भाग ले सकते है। पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में कुश्ती आयोजन केवल जिला स्तर पर 5 अक्टूबर 2015 को किया जायेगा।
-------
क्रमांक-88/843/2015 सचिन/खेल
समाचार
बुरहानपुर सहित तीन तहसीलों में वाहन निविदा दरें आमंत्रित
बुरहानपुर/30 सितम्बर/ कार्यालय कलेक्टर जिला बुरहानपुर में शासन द्वारा नियत शर्तो के अधीन तहसीलदार बुरहानपुर, नेपानगर व खकनार तहसीलदार हेतु मासिक किराये पर वाहन अनुबंध किया जाना है। इस हेतु सील बंद निविदाऐं 15 अक्टूबर 2015 अपरान्ह 3 बजे तक बुलाई गई है। जिसमें एक-एक बोलेरो वाहन स्वामी/यातायात एजेंसिया निविदाएंे प्रस्तुत कर सकते है। जिला कलेक्टेªट की नाजिर शाखा कक्ष क्रमांक 18 से इस संबंध में विस्तार से जानकारी और निविदा फार्म 50 रूपये जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।
-------
क्रमांक-89/844/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
समय सीमा की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने बैठक में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम आयोजन
करने हेतु दिये निर्देश
बुरहानपुर/30 सितम्बर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने टीएल बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को पीजीआर और जनसुनवाई प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि पात्रता के आधार पर मांग, समस्या एवं शिकायत संबंधी आवेदनों को प्राथमिकता से निराकृत करें। ताकि हितग्राही को राहत दिलाई जा सके।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस कार्यक्रम आयोजन हेतु निर्देश:- बैठक में कलेक्टर ने उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग से कहा कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जाये। उन्होनें कहा कि इसके अतिरिक्त ऐसे वृद्ध जिन्होंने 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित करना सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करें:- कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी विभाग से संबंधित मांग, समस्या व शिकायत का निराकरण लेबल-1 व लेबल-2 पर हो जाना चाहिए। सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें। इसी प्रकार लोक शिक्षण संचालनालय विभाग की सीएम हेल्पलाईन में लंबित 46 शिकायतों के त्वरित निराकरण करने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी से जाति प्रमाण पत्रों की प्रगति के बारे में पूछताछ कर कार्यालय में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये।
यह भी दिये निर्देश:-
ऽ सभी कार्यालय प्रमुखों को आई.एम.एफ.एस. साफ्टवेयर के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु जिला कोषालय अधिकारी को।
ऽ भूदान एवं सीलिंग भूमि के संबंध में अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु तीनो तहसीलदारों को।
ऽ दोहरी छात्रवृत्ति के प्रकरणों की गहन समीक्षा करने हेतु शिक्षा, आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को।
ऽ अंत्योदय मेला आयोजन की पूर्व तैयारी हेतु सभी जिला प्रमुखों को।
ऽ स्मार्ट विलेज योजनान्तर्गत सभी विभाग प्रमुखों को चयनित ग्रामों में विभागीय गतिविधियां एवं सुविधाऐं सुचारू रखने हेतु भ्रमण करने के।
ऽ और कलेक्टर कान्फ्रेंस की तैयारी हेतु जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बड़ोले, डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा और डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।
-------
क्रमांक-90/845/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन मेगा शिविर आज
बुरहानपुर/30 सितम्बर/प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजनान्तर्गत जिले की समस्त बैंकों द्वारा मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर का आज 1 अक्टूबर 2015 को प्रातः 11.30 बजे से जनपद पंचायत सभागृह बुरहानपुर में शुभारंभ होगा। समस्त बैंकों द्वारा स्वीकृत प्रकरणों में हितग्राहियों को ऋण वितरण किया जायेगा।
-------
क्रमांक-91/846/2015 सचिन/जि.अ.बैं
समाचार
पोषण आहार महत्व के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के लिये विविध
कार्यक्रमों का होगा आयोजन
बुरहानपुर/30 सितम्बर/आंगनवाड़ी केन्द्रों में वितरित किये जा रहे पोषण आहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं पूरक पोषण आहार के महत्व के बारे में जनजागरूकता बढ़ाने हेतु सचिव भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 01 से 31 अक्टूबर 2015 तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा श्री अब्दुल गफ्फार खान ने बताया कि जनजागरूकता अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छता, साफ-सफाई, पूरक पोषण आहार के सुरक्षित भण्डारण, पोषण आहार की गुणवत्ता, भोजन पकाने के दौरान स्वच्छता संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन पर्यवेक्षकों के मार्गदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाना है।
-------
क्रमांक-92/847/2015 सचिन/ए.बा.से.
समाचार
आज मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय वृृद्धजन दिवस
बुरहानपुर/30 सितम्बर/ आज 1 अक्टूबर 2015 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा अजाक थाने के समीप रैन बसेरे में डे-केयर सेंटर का शुभारंभ किया जायेगा। डे-केयर संेटर प्रातः 10 से सांयकाल 5 बजे तक संचालित होगा। यहां पर वृद्धजनों के मनोरंजन हेतु टी.वी.,समाचार पत्र, पुस्तक पत्रिकाऐं और खेल के लिये केरम बोर्ड व शतरंज उपलब्ध रहेगा। वृृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण होगा। उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे वृद्ध जिन्होंने 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उन्हें शॉल एवं श्रीफल से सम्मानित किया जाना है।
-------
क्रमांक-93/848/2015 सचिन/सा.न्या.वि.
No comments:
Post a Comment