जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
अकुशल, अर्द्धकुशल एवं कुशल श्रमिकों की दरें निर्धारित
बुरहानपुर/30 अक्टूबर/ श्रमायुक्त म.प्र. इंदौर द्वारा अकुशल, अर्द्धकुशल एवं कुशल श्रमिकों की पारिश्रमिक दरों का 1 अक्टूबर 2015 से 31 मार्च 2016 तक की अवधि के लिए निर्धारण कर दिया गया है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने बताया कि जिले में विभिन्न नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों को नवीन निर्धारित दरों के अनुसार पारिश्रमिक का भुगतान करना होगा। अकुशल श्रमिक के लिए 219 रु. प्रतिदिन या 6575 रु. मासिक, अर्द्धकुशल श्रमिक के लिए 248 रु. प्रतिदिन या 7432 रु. मासिक, कुशल श्रमिक के लिए 294 रु. प्रतिदिन या 8810 रु. मासिक, उच्च कुशल श्रमिक के लिए 337 रु. प्रतिदिन या 10 हजार 110 रु. मासिक का पारिश्रमिक निर्धारित किया गया है। श्रमिकों की यह दरें 01 अक्टूबर 2015 से 31 मार्च 2016 तक प्रभावी रहेंगी।
-------
क्रमांक-57/907/2015 सचिन/श्रम
समाचार
एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली के अंतर्गत प्रशिक्षण आज
बुरहानपुर/ 30 अक्टूबर /- जिले में एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली (आई.एफ.एम.आई.एस.) परियोजना के तहत बजट माड्यूल पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कलेक्टोरेट सभागार में आज 31 अक्टूबर 2015 को सांयकाल 4 बजे से प्रारंभ होगा।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों/लेखापालों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है। जिला कोषालय अधिकारी श्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का उद््देश्य बजट तैयार कर बजट नियंत्रण अधिकारी को समयावधि में भेजना और नवीन साफ्टवेयर की जानकारी देना है।
-------
क्रमांक-58/908/2015 सचिन/कोषालय
समाचार
राष्ट्रीय एकता/संकल्प दिवस पर ‘‘रन फार युनिटी‘‘ दौड़ का आयोजन
आज
बुरहानपुर/ 30 अक्टूबर /- राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में आज 31 अक्टूबर 2015 को प्रातः 7.30 बजे राष्ट्रीय एकता/संकल्प एकता दिवस पर ‘‘रन फार युनिटी‘‘ दौड़ का आयोजन किया गया है। यह दौड़ सावित्री बाई फूले शा.कन्या उ.मा.विद्यालय से प्रारंभ होकर पाण्डुमल चौराहा, राजपुरा, बस स्टैण्ड से नेहरू स्टेडियम पर जायेगी। कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने इस कार्यक्रम में सभी जनसमुदाय से शामिल होने की अपील की है। साथ ही समस्त शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये है।
-------
क्रमांक-59/909/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
निर्धारित शुल्क जमा कर अस्थाई चिल्लर पटाखा अनुज्ञप्ति जिला कार्यालय से प्राप्त करें
बुरहानपुर/ 30 अक्टूबर/- दीपावली पर्व पर जारी होने वाले अस्थाई चिल्लर पटाखा अनुज्ञप्ति हेतु पूर्व में निर्धारित 500/- रूपये के स्थान 600/-रूपये भरना होगा।
डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य ने बताया कि जिन आवेदकों द्वारा पुराने लायसेंस नवीनीकरण हेतु 500/-रूपये का शुल्क जमा कर प्रस्तुत किये है। वे 100/-रूपये अतिरिक्त शुल्क जमा कर अस्थाई चिल्लर पटाखा अनुज्ञप्ति जिला कार्यालय से प्राप्त करें।
-------
क्रमांक-60/910/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
वायु सेना में सीधी भर्ती रैली का आयोजन
बुरहानपुर/ 30 अक्टूबर/- जिला विदिशा में वायु सेना सीधी भर्ती का आयोजन कि या गया है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस रैली के माध्यम से तकनीकि एवं नान तकनीकि पदों पर भर्ती की जाना है। जिले के आवेदकों को वाई गु्रप हेतु 5 से 6 दिसम्बर तक रैली में भाग लेना होगा। वहीं एक्स गु्रप के लिये 7 से 8 दिसम्बर तक उपस्थित रहना होगा। जिसमें लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और साक्षात्कार शामिल है। रैली में भाग लेने के लिये आवेदक की आयु 17 से 21 वर्ष होना चाहिए।
-------
क्रमांक-61/911/2015 सचिन/रोजगार
समाचार
जनसुनवाई में सभी अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहने निर्देश जारी
बुरहानपुर/ 30 अक्टूबर/- राज्य शासन निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में समस्त अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहने निर्देशित किया गया है। जनसुनवाई प्रति मंगलवार को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक आयोजित की जाती है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने समस्त कार्यालय प्रमुखों को जनसुनवाई आयोजित कर आमजनता की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये है। ताकि आवेदकों को राहत दिलाई जा सकें। वही पंचायत स्तर पर जनसुनवाई में सचिव एवं पटवारी कार्यालय/मुख्यालय में पटवारी उपस्थित होकर जनसुनवाई करेगे।
-------
क्रमांक-62/912/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
विभागीय गतिविधियों के साथ मतदाता जागरूकता हेतु निर्देश जारी
बुरहानपुर/ 30 अक्टूबर/- भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार 01 जनवरी 2016 को जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। वे 2 नवम्बर 2015 से अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने संबंधित क्षेत्र के मतदान केन्द्र में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण निकायों में शासन की योजनाओं हेतु जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान उन्होनें सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है, कि वे उक्त शिविरों में मतदाता सहायता डेस्क स्थापित करना सुनिश्चित करें। इस हेतु जागरूकता लायी जाये। साथ ही शिविर में बूथ लेवल अधिकारियों को उपस्थित रहने की सूचना दे।
-------
क्रमांक-63/913/2015 सचिन/प्रशासन
No comments:
Post a Comment