जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 16 से 26 नवम्बर तक
आयोजित होगा
बुरहानपुर/6 नवम्बर/ राज्य शासन द्वारा प्रदेश के चयनित 25 जिलो मे मिशन इन्द्रधनुष का द्वितीय चरण 7 नवंबर से होना प्रस्तावित था। किन्तु दीपावली त्योैहार को दृष्टिगत रखते हुये यह निर्णय लिया गया। अन्य राज्यो के समान मध्य प्रदेश में भी अब द्वितीय चरण 16 से 26 नवंबर 2015 के बीच आयोजित होगा।
!! जो ना पहुचे हम तक, हम पहुचे उन तक!!
!! भूल न जाना टीकाकरण जरूर कराना !!
कलेक्टर जे.पी.आईरिन सिथिंया की अध्यक्षता में जिला टीकाकरण टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान प्रथम चरण की उपलब्धि तथा आगामी आयोजित होने वाले द्वितीय चरण की तैयारियो के संबंध मे चर्चा की गई। अभियान में दौरान 0 से 2 वर्ष तक के बच्चें तथा गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। अभियान को सफल बनाये जाने हेतु विभिन्न स्तरो पर जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अमले की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही अन्य विभागो से भी आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एन.नायक द्वारा जिला टास्क फोर्स की बैठक का संचालन किया गया। तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. यामिनि भुषण शास्त्री द्वारा अन्त में सभी उपस्थिति अधिकारीय/कर्मचारीयांे का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही कलेक्टर एवं सी.एम.एच.ओ. ने समाजजनो से अपील की है कि अपने बच्चो एवं गर्भवती महीलाओ का पूर्ण टीकाकरण कराये एवं 8 जानलेवा बिमारीयों से सुरक्षित करें।
टीपःफोटोग्राफ संलग्न - 1
-------
क्रमांक-22/938/2015 सचिन/स्वास्थ्य/फोटो
समाचार
सरसों व चना की बोनी के लिये उन्नत प्रजातियों के बीजों का उपयोग
करें
बुरहानपुर/6 नवम्बर/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने किसानों को सामयिक सलाह देते हुए कहा है कि वे सरसों एवं चना बोनी के लिये उन्नत प्रजातियों के बीजों से बोनी करें। सरसों की बोनी हेतु इस समय उपयुक्त तापमान है। अतः उन्नत प्रजातियाँ जैसे-आरजीएन-73, पूसा जय किसान, पूसा बोल्ड क्रांति रोहिणी प्रजातियों का चयन कर पर्याप्त नहीं होने पर बोनी करें। बीजोपचार बीटावेक्सपावर या बैनलेट दवा 2.50 से 3.00 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें तथा जिन खेतों में बार-बार उखटारोग आता है, उसके लिये बीजोपचार हेतु कार्बेन्डाजिम दवा 3 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें। चना की बोनी हेतु उन्नत उकठा निरोधी जातियाँ जैसे-जेजी-16, जेजी-6, जेजी-11, जेजी-218 व जेजी-130, जाकी 9218 का चयन करें व बोनी पूर्व बीजोपचार अवश्य करे। बीजोपचार हेतु फफूंदीनाशक कार्बेन्डाजिम 1.5 ग्राम थायरम 1.5 ग्राम दवा प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करने के बाद जैव उर्वरक राइजोबियम एवं पीएसवी कल्चर से निवेशित करके बोयें।
-------
क्रमांक-23/939/2015 सचिन/कृषि
समाचार
विदेशी मदिरा दुकान हेतु पुर्ननिष्पादन की कार्यवाही 13 नवम्बर को
बुरहानपुर/6 नवम्बर/ चौक बाजार स्थित विदेशी मदिरा दुकान के लायसेंसी द्वारा बेसिक एवं वार्षिक लायसेंस फीस जमा न करने से वर्ष 2015-16 की शेष अवधि 14 नवम्बर 2015 से 31 मार्च 2016 के लिये पुर्ननिषादन की कार्यवाही की जाना है।
यह कार्यवाही कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में 13 नवम्बर को टेण्डर के माध्यम से संपन्न होगी। जिला आबकारी अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि टेण्डर पुर्ननिष्पादन प्रक्रिया में भाग लेने ईच्छुक व्यक्ति मादक द्रव्यों की खपत ड्यूटी आदि जानकारी जिला आबकारी कार्यालय से अवकाश के दिनों सहित कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
-------
क्रमांक-24/940/2015 सचिन/आबकारी
समाचार
मुद्रा ऋण शिविर संपन्न
शिविर में 25 हितग्राहियों का चयन
बुरहानपुर/6 नवम्बर/ लालबाग लोधीपुरा रोड़ स्थित शासकीय आईटीआई प्रशिक्षण केन्द्र बुरहानपुर में आज मुद्रा ऋण शिविर संपन्न हुआ। इस दौरान पात्र आई.टी.आई. उत्तीर्ण डिप्लोमाधारकों को मुद्रा ऋण हेतु आवेदन बैंक ऑफ इण्डिया की शाखाओं द्वारा स्वीकार किये गये। जिसमें कुल 25 हितग्राहियों का चयन किया गया।
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री महेश कुमार मित्तल ने बताया शिविर में जिन पात्र हितग्राहियो का चयन किया गया है। उन्हें जल्द से जल्द ऋण बैंक द्वारा स्वीकृत करवाकर लाभान्वित किया जायेगा। शिविर में बैंक ऑफ इंडिया की कुल 3 शाखाओं ने भाग लिया। जिसमें बैंक ऑफ इण्डिया इंदिरा नगर शाखा प्रबंधक श्री कन्हैयालाल चंचलानी, शनवारा शाखा प्रबंधक श्री ललित मेहरा व सी.एम.पी. श्री आर.ओ. पाटील उपस्थित रहे।
टीपःफोटोग्राफ संलग्न - 2
-------
क्रमांक-24/941/2015 सचिन/जि.अ.बैं/फोटो
No comments:
Post a Comment