जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
नेशनल लोक अदालत 26 सितम्बर को
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ माननीय उच्च न्यायालय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं तहसील स्तर न्यायालयों में आगामी 26 सितम्बर 2015 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में शमनीय आपराधिक प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
-------
क्रमांक-77/832/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में निर्माण कार्य माह नवम्बर तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने निर्देश
जारी
बुरहानपुर/24 सितम्बर/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गत दिवस आयोजित वीडियो कान्फ्रेसिंग में दिये गये निर्देशानुसार जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्य माह नवम्बर तक शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही माह नवम्बर 2015 तक अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया है।
उक्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने वर्तमान में त्यौहारों के मद््देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से सभी राजस्व अधिकारियों के अवकाश पर नही जाने की हिदायत दी है। जारी निर्देशों में कहा गया है कि सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी उक्त अधिकारी मुख्यालय पर ही रहेगें। विशेष परिस्थितियों में अनुमति लेकर ही मुख्यालय से बाहर जा सकते है। यदि कोई अधिकारी/राजस्व अधिकारी बिना अनुमति के अवकाश/मुख्यालय से बाहर जाते है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही जायेगी।
-------
क्रमांक-78/833/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
फोरलेन सड़क निर्माण हेतु वृक्षों की नीलामी 29 को
बुरहानपुर/24 सितम्बर/- जिले में तहसील कार्यालय बुरहानपुर द्वारा सिंधीबस्ती से मोहम्मदपुरा रेणुका मंदिर फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस बीच 22 किस्मों के 92 वृ़क्षों की नीलामी की जावेगी। यह नीलामी 29 सितम्बर 2015 को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय बुरहानपुर में संपन्न होगी।
अतिरिक्त तहसीलदार वृत्त-2 शाहपुर ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जिस किसी व्यक्ति संस्था को नीलामी में भाग लेना है। वह उपस्थित होकर बोली लगा सकता है। निलामी हेतु न्यूनतम अमानत राशि 25 हजार रूपये निर्धारित है। अंतिम नीलामी स्वीकृत होने पर संपूर्ण राशि एक मुश्त जमा करना अनिवार्य है।
-------
क्रमांक-79/834/2015 सचिन/राजस्व
समाचार
जिला स्तरीय सतर्कता, सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति की बैठक 30
को
बुरहानपुर/24 सितम्बर/- अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता, सलाहकार एवं अनुश्रवण समिति की बैठक 30 सितम्बर को दोपहर 3 बजे आयोजित की गई। उक्त बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभागार में संपन्न होगी। इस दौरान संबंधित विभागों में लंबित प्रकरणों पर चर्चा की जायेगी।
-------
क्रमांक-80/835/2015 सचिन/प्रशासन
No comments:
Post a Comment