Monday 30 November 2015

JANSAMPARK NEWS 28-11-15

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार 
उर्दू विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थियों को मिलेगा पुरस्कार
बुरहानपुर (28 नवम्बर) - मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी प्रदेश के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल की परीक्षा में उर्दू विषय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करेगी। यह पुरस्कार क्रमशः 2000, 1500 एवं 1000 रुपये के होंगे। प्रदेश के सभी ऐसे छात्र-छात्राओं की सत्यापित अंक सूची 15 दिसम्बर 2015 तक उर्दू अकादमी के कार्यालय मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बाणगंगा में आमंत्रित की गई है। 
------
क्रमांक-82/999/2015                                                               सचिन/शिक्षा  
समाचार 
उद्योगों की पंजीयन व्यवस्था हुई ऑनलाईन
बुरहानपुर (28 नवम्बर) - मध्यप्रदेश में सूक्ष्य, लघु एवं मध्यम उद्यमियों द्वारा उद्योग की स्थापना के लिए उद्यम स्थापना के पहले एवं बाद में होने वाले प्रस्तावित एवं स्थाई पंजीयन ई एम पार्ट-1 एवं पार्ट-2 की फाईलिंग के स्थान पर उद्योग आधार ज्ञापन ऑनलाईन फाइल व्यवस्था प्रारंभ की गई है। इसके तहत उद्यमियों द्वारा www.invest.mp.gov.in अथवा www.mptrifac.org  पर ऑनलाईन फाईलिंग की जा सकती है। उद्योग आधार ज्ञापन ऑनलाईन फाईल करने के लिए उद्यम का बैंक खाता, आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर आवश्यक होंगे। 
------
क्रमांक-83/1000/2015                                                   सचिन/उद्योग   

समाचार
स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न 
कलेक्टर ने बैठक में संस्थागत प्रसव वृद्धि हेतु दिये निर्देश 
साथ ही वेतन काटने की दी चेतावनी 
बुरहानपुर (28 नवम्बर) - कलेक्टोरेट सभागार में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में मिशन इन्द्रधनुष, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण पुर्नवास केन्द्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं आधार कार्ड हेतु पंजीयन की गहनता समीक्षा की गई। 
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरीन सिंथिया ने सी.एम.एच.ओ. को शिशु बाल एवं मातृ मृृत्यु दर की ग्रामवास समीक्षा कर मृत्यु के कारणों सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होनें गर्भवती माताओं के पंजीयन की समीक्षा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धुलकोट के क्षेत्र में कोई भी महिला के एनिमिया से पीढ़ित नही होने की रिपोर्ट पर हेल्थ सुपरवाईजर को फटकार लगाते हुए संबंधी सेक्टर डाक्टर, सुपरवाईजर तथा ए.एन.एम. को एक-एक वेतनवृद्धि रोकने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी करते हुए महिला बाल विकास विभाग के साथ जिले की समस्त गर्भवती माताओं की जांच कर हाई रिस्क वाली माताओं की पहचान 10 दिवस सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये। 
एम.सी.टी.एस. सॉफ्टवेयर पर 15 दिनों पर डाटा अद्यतन करें
कलेक्टर ने एम.सी.टी.एस. सॉफ्टवेयर की समीक्षा करते हुए सेक्टर मेडिकल आफीसर्स, सुपरवाईजर, ए.एन.एम. एवं आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए अभियान चलाकर 15 दिनों में डाटा अद्यतन करने के निर्देश देते हुए जिले में हो रही होम डिलेवरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होनें महिला बाल विभाग को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिये प्रेरित करने के निर्देश देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव होना चाहिए। 
बैठक में कलेक्टर ने सेक्टर डॉक्टर मुख्यालय पर निवास नही करने पर रोष व्यक्त करते हुए सभी डाक्टरों एवं अधीनस्थ स्टॉफ को 10 दिवस में मुख्यालय पर निवास करने के निर्देश दिये। प्रसव सहायता योजना की समीक्षा करते हुए कर्मकार मण्डल के अंतर्गत पंजीयत महिलाओं को लाभ प्रदान नहीं करने पर विगत एक वर्ष में हुए सभी संस्थागत प्रसवों की समीक्षा कर प्रकरण प्रस्तुत करने हेतु सीएमएचओ को निर्देश दिये। 
उन्होनें पोषण पुनर्वास केन्द्र में बच्चें भर्ती नही कराने पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि 30 नवम्बर तक बच्चें भर्ती नही होने की दशा में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का माह नवम्बर का वेतन भुगतान नही किया जायेगा। लाड़ली लक्ष्मी योजना में जिले की उपलब्धि अत्यंत कम है। 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने हेतु निर्देश देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को लक्ष्य पूर्ति नही करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कार्य नही तो वेतन नहीं सिद्धांत के आधार पर लक्ष्य पूर्ति नही होने तक वेतन अमान्य करने निर्देशित किया। 
खुले में शौच मुक्त हेतु जागरूकता लाये
बैठक में कलेक्टर ने खुले में शौच से जिले को मुक्त बनाने हेतु ग्राम तदर्थ समितियों के माध्यम से शौर्य दल, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, आशा कार्यर्क्ता का दल बनाकर स्वच्छता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर ग्रामीणों में जागरूकता लाने के निर्देश दिये। 
यह भी दिये निर्देश
स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग को आधार पंजीयन में तेजी लाने के। 
परियोजना अधिकारियों को विभागीय एम.आई.एस. 15 दिवस में अद्यतन करने। 
सिविल सर्जन को जिला चिकित्सालय में व्याप्त अनियमिताओं को दूर करनेें। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक- 1


 ------
क्रमांक-84/1001/2015                                                          सचिन/प्रशासन 
समाचार
बैंक द्वारा स्कूली विद्यार्थियों के बीच मनाया वित्तीय साक्षरता दिवस 
शासकीय योजना एवं बचत करने की दी सीख 
बुरहानपुर (28 नवम्बर) - शासन के निर्देशानुसार एवं नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक तत्वावधान में स्थानीय सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में 27 नवम्बर को वित्तीय साक्षरता दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम शाखा प्रबंधक श्री आर.के.पाण्डे एवं प्राचार्य श्री अतीकअली के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस दौरान बैंक के अधिकारियों ने बच्चों के बीच बैंकिंग सुविधाओं एवं बचत हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर बच्चों को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बचत संबंधी जानकारी एवं प्रधानमंत्री जनधन, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं के बारे में समझाया। ताकि भविष्य में बच्चें बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले  और बचत कर सकें। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक शाखा बुरहानपुर द्वारा वित्तीय साक्षरता दिवस के दौरान जागरूकता परीक्षा का आयोजन भी किया गया एवं मूल्यांकन के आधार पर 11 वी कक्षा में प्रथम पुरस्कार कु. भावना मनोहर महाजन और द्वितीय पुरस्कार कु.शहाना खान को दिया गया। वहीं 12 वी कक्षा में प्रथम पुरस्कार कुु.आरती हेमलाल चौधरी और कु.योगिता नगीन महाजन को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर सहायक प्रबंधक श्री महेश कापड़िया व श्री अमित कुमार भारती, सुश्री निती भार्गव, मधुसुदन चौधरी, व्योमकेश त्रिपाठी और बैंक मित्र शाहरूख तड़वी व शेख अनिस विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। 
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न क्रमांक 2 से 4 तक शामिल है।



------
क्रमांक-85/1002/2015                                                              सचिन/बैंक 

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...