जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर (म.प्र.)
समाचार
कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना नेपानगर की परिक्षेत्र डाभिया पर्यवेक्षक श्रीमती लीला मकवाना और परिक्षेत्र सीवल की पर्यवेक्षक श्रीमती प्रगति खराड़िया को शासन के महत्वकांक्षी कार्यक्रम स्नेह शिविर में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। सात दिवस में पत्र का जवाब चाहा गया है। संतोष जनक जवाब प्राप्त ना होने पर एकतरफा कार्यवाही की जायेगी।
-------
क्रमांक-67/822/2015 सचिन/ए.बा.वि.
समाचार
डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु बैठक 21 को
बुरहानपुर/19 सितम्बर/ स्वाईन फ्लू एवं डेंगू की रोकथाम हेतु 21 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे कलेक्टोरेट सभागार में बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में संपन्न होगी। सी.एम.एच.ओ. श्री एच.एन.नायक ने बताया कि बैठक में सिविल सर्जन, खण्ड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर/खकनार, समस्त चिकित्सा विशेषज्ञ, नोडल अधिकारी स्वाईन फ्लू/मलेरिया की उपस्थिति अनिवार्य है। श्री नायक ने समस्त एन.जी.ओ. और सम्मानीय मीडिया प्रतिनिधियों बैठक में सहभागिता हेतु अनुरोध किया है।
-------
क्रमांक-68/823/2015 सचिन/स्वास्थ्य
No comments:
Post a Comment